देवास। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट की सरकारी कार को देवास बाईपास पर मंगलवार की रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार सिलावट सहित उनके परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बचे। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त सिलावट अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोपाल जा रहे थे। अधिकारी ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात करीब दस बजे देवास बाईपास रोड पर हुई।
जिला पुलिस अधीक्षक (SP) शिवदयाल सिंह ने कहा, ‘‘ प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट की कार को मंगलवार रात देवास जिले में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उस वक्त वह अपने परिवार के साथ भोपाल जा रहे थे। मंत्री की कार में सवार सभी लोग दुर्घटना में बाल बाल बच गए।’’ उन्होंने कहा कि ट्रक ने मंत्री की कार को साइड से टक्कर मारी, जिससे वाहन का बायीं ओर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। एसपी ने कहा कि चालक के खिलाफ भादवि की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। सिलावट प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हैं और इंदौर जिले के सांवेर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।