नई दिल्ली। Tulsi Vastu Tips For Money: वास्तु में घर में समृद्धि के लिए मुख्य द्वार की भूमिका अहम होती है। हर कोई चाहता है कि उसके जीवन से कंगाली दूर हो साथ ही उनपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। ऐसे में यदि आप भी सुख-समृद्धि के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार एक खास उपाय है जिसमें एक खास पौधे की जड़ को मुख्य द्वार पर बांधने से आपको लाभ हो सकता है। चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार वास्तु में कौन सा है वो खास पौधा।
दूर होती हैं नकारात्मक एनर्जी -Tulsi Vastu Tips For Money:
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) और धर्म शास्त्र (Dharam Shastra) में तुलसी के पौधे को बहुत खास माना जाता है। पूजा में तुलसी का पौधा (Tulsi Plant) के बिना भगवान की पूजा अधूरी मानी जाती हैं साथ ही ऐसा माना जाता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर से नकारात्मक एनर्जी बाहर चली जाती है। इसलिए वास्तु (Vastu) के यदि घर के मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे की जड़ बांधी जाए तो इससे परिवार में सुख-समृद्धि आती है साथ ही साथ मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा बनी रहती है।
मेन गेट पर तुलसी की जड़ बांधने का तरीका -Tulsi Vastu Tips For Money:
यदि घर में तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे उसकी जड़ निकालकर बांधी जा सकती है। यदि सूखी जड़ नहीं है तो गमले या बगीचे में लगे हुए तुलसी के पौधे से हाथ जोड़ एकादशी, रविवार और बुधवार को छोड़कर किसी भी दिन तोड़ा जा सकता है। इसके बाद उसे एक लाल कपड़े (Lal Kapda) में बांध लें। फिर इस कपड़े में लिपटी जड़ को घर के मुख्य द्वार (Home Main Gate) पर लाल रंग के कलावा से बांध दें।
तुलसी की जड़ तोड़ते समय रखें ध्यान -Tulsi Vastu Tips For Money:
अगर आप गमले में लगे तुलसी के पौधे की जड़ (Tulsi Plant Root) को उखाड़ रहे हैं तो ध्यान रखें कि जड़ उखाड़ते समय तुलसी का पौधा सूख न जाए।
Tulsi Plant Root, Tulsi Plant, Lucky Plant, maa laxmi , Vastu Shastra, वास्तु शास्त्र, माँ लक्ष्मी, तुलसी के पौधे की जड़, तुलसी का पौधा, लकी प्लांट