/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/yhY6I7xM-bansal-news-.webp)
Vastu Tips for Tulsi
Tulsi Plant Upay: भगवान शिव की उपासना के लिए सावन का महीना खास माना जाता है, लेकिन इस दौरान भगवान विष्णु की पूजा का भी महत्व होता है।
इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक, व्रत और अनुष्ठान करते हैं, ऐसे में तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व होता है।
तुलसी लगाने के लाभ
[caption id="attachment_848147" align="alignnone" width="775"]
तुलसी लगाने के लाभ[/caption]
सावन के महीने में घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत शुभ होता है। यह पौधा गमले में या घर के बगीचे में कहीं भी लगाया जा सकता है। इसे लगाने से न केवल वातावरण शुद्ध होता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है।
यह भी पढ़ें- Tulsi Mala: तुलसी की माला पहनने से मिलती है मानसिक शांति, जानें किस दिन पहनें माला और क्या हैं इसके नियम
नियमित रूप से करें तुलसी पूजन
[caption id="attachment_848148" align="alignnone" width="767"]
नियमित रूप से करें तुलसी पूजन[/caption]
तुलसी के पौधे की नियमित पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है।
हर शाम लगाएं दीपक
[caption id="attachment_848149" align="alignnone" width="751"]
हर शाम लगाएं दीपक[/caption]
सावन में रोजाना शाम को तुलसी के पौधे के सामने दीपक जलाना चाहिए। यह परंपरा न केवल धार्मिक दृष्टि से लाभकारी है बल्कि इससे मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं।
तुलसी से जुड़ी सावधानियां
[caption id="attachment_848152" align="alignnone" width="768"]
तुलसी से जुड़ी सावधानियां[/caption]
तुलसी का पौधा हमेशा उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इसके आस-पास सफाई बनाए रखें और किसी भी स्थिति में अपवित्र अवस्था में तुलसी को न छुएं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी का अपमान करना अशुभ होता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें