/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/somvati-amavastya-2023-tulsi-vastu-tips-tulsi-ke-upay.jpg)
नई दिल्ली। Tulsi Plant Tips: हिन्दू धर्म में तुलसी को पौधे को बेहद खास माना जाता है। इनके बिना भोग अधूरा है तो वहीं घर में इन्हें रखने से शुभता आती है। पर क्या आप जानते हैं कुछ ऐसे पौधे भी हैं जिन्हें इनके पास रखना या लगाना वर्जित माना गया है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे पांच पौधे जिन्हें तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए।
Vastu Tips For Money Plant : मनी प्लांट में क्यों बांधते हैं लाल रंग का धागा, जानें इसका कारण
तुलसी के पौधे के पास न लगाएं ये पौधे- Do not plant these plants near Tulsi
[caption id="attachment_244233" align="alignnone" width="859"]
तुलसी के साथ कभी भी केक्टस नहीं रखना चाहिए[/caption]
तुलसी के साथ न लगाएं कैक्टस
कैक्टस का पौधा कांटों वाला होता है। इसलिए इस पौधे को रखना अच्छा नहीं माना जाता है। कांटों वाले पौधों से घर में नकारात्मक उर्जा का संचार होने लगता है। ऐसे खास तौर पर इन पौधों को तुलसी जी के पौधे के पास रखना सही नहीं माना जाता है।
Vastu Tips For Tulsi : दक्षिण दिशा में क्यों नहीं रखना चाहिए तुलसी का पौधा, क्या कहता है वास्तु
[caption id="attachment_244236" align="alignnone" width="859"]
तुलसी के साथ कभी भी शमी का पौधा नहीं रखना चाहिए[/caption]
तुलसी के साथ न लगाएं शमी
वास्तु शास्त्रियों के अनुसार घर के आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य रखें, लेकिन इसके पास शमी का पौधा भूलकर भी न रखें। यदि रखना भी चाहते हैं तो कम से कम 5 फिट की दूरी पर ये पौधा रखना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि शमी का पौधा शनि का प्रतीक होता है। इसलिए इसे तुलसी के पौधे से दूर रखना चाहिए।
Vastu Tips For Tulsi : आपने घर में कौन सी तुलसी लगाई हैं, रामा या श्यामा, जानें लगाने का सही तरीका
[caption id="attachment_244866" align="alignnone" width="859"]
तुलसी के पास को किसी प्रकार का जैसे सेमल आदि का पेड़ नहीं लगाना चाहिए.[/caption]
तुलसी के साथ न लगाएं मोटे तने वाला पौधा
हमेशा ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे के पास कभी भी किसी भी मोटे तने वाले पौधे को न रखा जाए। ऐसा करने से तुलसी की ग्रॉथ रुक जाती है। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए। कि इस तरह का कोई भी पौधा न रखा जाए।
Tulsi Plant : घर में मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे लगाने से होते हैं ये लाभ
[caption id="attachment_244239" align="alignnone" width="859"]
तुलसी के साथ कभी भी आक का पौधा नहीं रखना चाहिए[/caption]
तुलसी के साथ आक यानि अकौआ का पौधा
अगर आपके घर में भी तुलसी के पास अकौआ का पौधा लगा रखा है तो ये अशुभ माना जाता है। वो इसलिए क्योंकि अकौआ का पौधा शिवजी का प्रतीक होता है। साथ ही दूसरा कारण ये भी है कि इस पौधे से निकलने वाला दूध तुलसी पर गिरने से ये तुलसी को खराब कर सकता है।
[caption id="attachment_244240" align="alignnone" width="859"]
तुलसी के साथ कभी भी पीपल का पौधा नहीं रखना चाहिए[/caption]
तुलसी के साथ लगाएं पीपल
हमारे हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। तुलसी का पूजा देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक है। तो वहीं पीपल का पौधा भगवान ब्रहृमा का प्रतीक होता है। ऐसे में आप जब भी तुलसी का पौधा लगाएं। तो इस बात का ध्यान रखें​ कि उसके पास पीपल का पौधा न हो। वैसे भी पीपल का पौधा घर में वर्जित माना गया है।
[caption id="attachment_235677" align="alignnone" width="859"]
तुलसी का पौधा किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए[/caption]
छत पर न रखें तुलसी
अगर आपने घर की छत पर तुलसी रखी है तो आप कोशिश करें कि इसे घर के आंगन में रखा जाए। ऐसा करने से आपको तुलसी को छू कर आने वाली शुद्ध वायु घर के अंदर प्रवेश करें। इससे घर में सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है।
यह भी पढ़ें : Vastu Tips For Eating : बिस्तर पर खाने वाले पढ़ लें ये खबर, बढ़ सकती हैं परेशानियां
tulsi vastu tips, tulsi plant, dharam sansar, vastu shastra, cactus, shami plant, peepal plant vastu, vastu for plants, basil vastu plants, तुलसी के पौधे के पास न लगाएं ये पौधे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें