Advertisment

Tulsi Mala: तुलसी की माला पहनने से मिलती है मानसिक शांति, जानें किस दिन पहनें माला और क्‍या हैं इसके नियम

Tulsi Mala: हिंदू धर्म में हर घर में तुलसी का पौधा रखा होता है और इसमें सुबह जल अर्पण किया जाता है और शाम में दीपक रखा जाता है।

author-image
Aman jain
Tulsi Mala: तुलसी की माला पहनने से मिलती है मानसिक शांति, जानें किस दिन पहनें माला और क्‍या हैं इसके नियम

Tulsi Mala: हिंदू धर्म में हर घर में तुलसी का पौधा रखा होता है और इसमें सुबह जल अर्पण किया जाता है और शाम में दीपक रखा जाता है।

Advertisment

ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है और तुलसी में मां लक्ष्मी का वास माना गया है इसलिए तुलसी का पूजन करने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Original Tulsi Mala – ServDharm

जैसे घर में तुलसी के पौधे का एक विशेष महत्‍व होता है वैसे ही गले में तुलसी से बनी माला पहनने का विशेष महत्व होता है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1791330303371305453

मान्यता है कि तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति के जीवन से सभी संकट मिट जाते हैं, लेकिन इस माला को धारण करने से पहले दिन व नियमों के बारे में पता होना चाहिए।

Advertisment

तुलसी से बनी माला पहनने के बाद आपको कुछ नियमों का पालन भी करना चाहिए।

तुलसी के पौधे के प्रकार

NEXG Tulsi Japa Mala 108 Beads Original Certified Premium Pure Tulsi Beads Mala Handmade Tulsi Mala Tulsi Ki Mala Jap Karne Wali Tulsi Ki Mala for ...

तुलसी दो प्रकार की होती हैं- श्यामा तुलसी और रामा तुलसी। श्यामा तुलसी के बीजों की माला पहनने से मानसिक शांति और मन में सकारात्मकता आती है।

इससे आध्यात्मिक के साथ-साथ पारिवारिक और भौतिक उन्नति भी होती है, जबकि रामा तुलसी की माला आत्मविश्वास बढ़ाती है और सात्विक भावनाओं को जागृत करती है।

तुलसी माला के लाभ

अगर आप तुलसी की माला गले में धारण करते हैं तो आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Advertisment

तुलसी माला पहनने के बाद मन में सकारात्मक विचार आते हैं और व्यक्ति अच्छी सोच के साथ अपने कार्यों में आगे बढ़ता है।

Firmus 3 Line Original Tulsi Kanthi Haar(Brown,18 Inches) Wood Layered Price in India - Buy Firmus 3 Line Original Tulsi Kanthi Haar(Brown,18 Inches) Wood Layered Online at Best Prices in India |

किस दिन पहने माला

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी माला धारण करने के लिए प्रदोष काल को शुभ माना गया है। प्रदोष काल यानि सूर्यास्त के बाद शाम का समय तुलसी माला धारण करने के लिए अच्छा होता है।

इसके अलावा सोमवार, गुरुवार और बुधवार को भी तुलसी माता धारण कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि रविवार या अमावस्या के दिन गलती से भी तुलसी माला धारण नहीं करनी चाहिए।

Advertisment

तुलसी की माला पहनने से पहले किसी ज्योतिष या पंडित की सलाह अवश्य लें। वह आपको इसे पहनने का सही समय और सही तरीका बता देंगे।

तुलसी माला पहनने के कुछ नियम

तुलसी की माला पहनने का सबसे बड़ा नियम यह है कि जो भी व्‍यक्ति तुलसी की माला पहनता उसे हमेशा सात्विक भोजन करना चाहिए। तामसिक भोजन यानी मांस-मदिरा लहसुन, सिरका और प्याज आदि को नहीं खाना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी की माला एक बार किसी के पहनने के बाद उतारनी नहीं चाहिए।

तुलसी की माला पहनने से पहले उसका शुद्ध होना जरूरी है। तुलसी की माला को गंगा जल से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए और माला सूखने के बाद ही धारण करना चाहिए।

जो व्‍यक्ति तुलसी की माला धारण करते हैं उन्हें उसके साथ रुद्राक्ष की माला भूलकर भी नहीं पहननी चाहिए।

कुछ मान्यताओं और ज्‍योतिषों के अनुसार, जो लोग किसी कारण से तुलसी की माला गले में नहीं पहन सकते हैं, वे दाहिने हाथ में इसे धारण कर सकते हैं।

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Bansal News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें