Advertisment

Asian Games Judo: हार के साथ पदक जीतने से चूकी तुलिका मान, 0-10 से मिली हार

भारत की तुलिका मान मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की जूडो प्रतियोगिता के महिलाओं के 78 किग्रा से अधिक वर्ग के कांस्य पदक से चुक गई।

author-image
Bansal News
Asian Games Judo: हार के साथ पदक जीतने से चूकी तुलिका मान, 0-10 से मिली हार

हांगझोउ। भारत की तुलिका मान मंगलवार को यहां एशियाई खेलों की जूडो प्रतियोगिता के महिलाओं के 78 किग्रा से अधिक वर्ग के कांस्य पदक के प्ले ऑफ में मंगोलिया की अमाराइ खान अदियासुरेन के खिलाफ हार के साथ पदक जीतने से चूक गईं।

Advertisment

जाने कैसा रहा खेल

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत पदक विजेता दिल्ली की 25 साल की तुलिका को यहां शियाओशैन लिन्पु जिम्नेजियम में अदियासुरेन के खिलाफ इप्पोन से 0-10 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले तुलिका ने मकाऊ की किंग लैम लेई को इप्पोन से सिर्फ 15 सेकेंड में 10-0 से हराया था।

क्वार्टर फाइनल में हालांकि भारतीय खिलाड़ी को जापान की वकाबा तोमिता के खिलाफ इप्पोन से 0-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी। रेपेचेज दौर में हालांकि चीनी ताइपे की जिया वेन साइ को इप्पोन से 10-0 से हराने के बाद तुलिका के पास कांस्य पदक जीतने का मौका था।

रेपेचेज दौर में मिलती है जगह

क्वार्टफाइनल में हारने वाले खिलाड़ी को रेपेचेज दौर में जगह मिलती है। इससे पहले इंदुबाला देवी मोइबाम को महिलाओं के अंडर 78 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की इकुमी ओएदा के खिलाफ इप्पोन से 0-10 हार का सामना करना पड़ा। भारत पुरुष 100 किग्रा वर्ग में दुर्भाग्यशाली रहा जब अवतार सिंह चोट लगने के कारण क्वार्टर फाइनल और रेपेचेज मुकाबले से हट गए।

Advertisment

अवतार ने प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के किटिपोंग हेनत्रातिन को वाजा-आरी से 1-0 से हराया था। अवतार को हालांकि प्री क्वार्टर फाइनल में चोट लगी जिसके कारण उन्हें अंतिम आठ के मुकाबले से हटने को बाध्य होना पड़ा और यूएई के जाफर कोस्तोएव को वाकओवर मिला।

sports news asian games 2023 Asian Games Judo Tulika Maan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें