Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: होली के मौके पर जहां पर बॉलीवुड की रोमांटिक -कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Mein Makkar) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है । वहीं पर रिलीज के मौके पर फिल्म ने अपना रोमांस का भरपूर तड़का लगाते हुए धुआंधार कलेक्शन किया है।
पहले दिन इतनी कमाई
आपको बताते चलें कि, रणबीर और श्रद्धा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसमें फिल्म ने पहले ही दिन करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया है. जो वीकेंड पर बढ़ने वाला है। बता दे कि, श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की इस फिल्म को मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक्शन, ड्रामा, रोमांस तो दिखाया ही है साथ ही रणबीर ने कई इमोशनल सीन फिल्माते हुए फैंस को अपना दीवाना बना लिया है।
#TuJhoothiMainMakkaar at national chains… *Day 1* [Wed] biz…#PVR: 3.65 cr#INOX: 2.75 cr#Cinepolis: 1.45 cr
⭐️ Total: ₹ 7.85 cr
Nett BOC. #TJMM2023 releases… national chains only – *Day 1* biz…
⭐️ #Pathaan: ₹ 27.08 cr
⭐️ #Shehzada: ₹ 2.92 cr
⭐️ #Selfiee: ₹ 1.30 cr pic.twitter.com/A2sXKO437M— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2023
जानिए कितनी बजट में बनी फिल्म
आपको बताते चलें कि, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म करीबन 95 करोड़ की लागत में बनाई गई है. ऐसे में धुंआधार कलेक्शन को देख लग रहा है कि फिल्म आसानी से अच्छा खासा प्रॉफिट कमाने की बात सामने आ रही है।