अंबिकापुर। Ambikapur Congress News छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़ने और मनमुटाव की खबरों पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अन्य पार्टियों से न्योता आ चुका है। लेकिन मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। कांग्रेस आगे मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा।
कांग्रेस संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही यह बात
दरअसल, छग के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह बयान कांग्रेस संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही है। उनका यह बयान उन सभी खबरों के लिए खारिज करता है, जनमें उनके कांग्रेस छोड़ने और पार्टी नेताओं से मनमुटाव की जानकारी सामने आ रही थी।
सरगुजा संभाग में सम्मेलन आयोजित
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। सरगुजा संभाग में आयोजित इस सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि छग में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ऐसी खबरें आती रही हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने मारी ताली
संभागीय बैठक में मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद मैं और भूपेश बघेल, राजेश तिवारी साथ थे, लेकिन सत्ता आने के बाद खबर आती हैं कि हमारे बीच मनमुटाव है। मैं कांग्रेस छोड़ किसी दल में नहीं जाऊंगा। भाषण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक-दूसरे की हथेली पर ताली मारते हुए जुगलबंदी का संकेत दिया।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सहित संभाग के तमाम मंत्री, विधायक पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान आगामी चुनाव को लेकर मंथन किया गया और 2023 के चुनाव में 14 विधानसभा जीतने पर सभी बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा रणनीति बनाई गई।
यह भी पढ़ें-
Mumbai-Pune Expressway Fire Incident: केमिकल से भरा टैंकर पलटा, आग में जिंदा जले 4 लोग
Mithun Sankranti 2023: 15 जून को सूर्य करेंगे मिथुन राशि में गोचर, मिथुन संक्रांति पर करें ये दान