Advertisment

TS Singhdeo Wealth: टीएस सिंहदेव की करोड़ों की संपत्ति बढ़ने के बजाए घटी, नामांकन में दिया ब्यौरा, पढ़ें पूरी खबर

TS Singh deo: छत्तीसगढ़़ के सबसे धनी विधायक एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की संपत्ति 5 सालों में 52 करोड़ रूपये घट गई है।

author-image
Bansal News
TS Singhdeo Wealth: टीएस सिंहदेव की करोड़ों की संपत्ति बढ़ने के बजाए घटी, नामांकन में दिया ब्यौरा, पढ़ें पूरी खबर

TS Singhdeo Wealth: छत्तीसगढ़़ के सबसे धनी विधायक एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की संपत्ति 5 सालों में 52 करोड़ रुपये घट गई है।

Advertisment

आपको बता दे कि शुक्रवार को नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति 447.77 करोड़ रुपये घोषित की है।

5 साल में संपत्ति बढ़ने के बजाए घटी

वहीं वर्ष 2018 में उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ एक लाख रुपये थी, वावजूद इसके वे अब भी छत्तीसगढ़ के सबसे धनी विधायक हैं। टीएस सिंहदेव को मिली अधिकांश संपत्ति उन्हें विरासत में मिली है।

सरगुजा राज परिवार के मुखिया एवं प्रदेश के डिप्टी सीएम जमीनें बेचकर राजनीति करने के लिए मशहूर हैं।

Advertisment

वहीं ईमानदार नेता के रूप में विख्यात सिंहदेव की कुल संपत्ति हर 5 साल में उनकी संपत्ति बढ़ने के बजाए घट रही है।

52 करोड़ रुपये की आई कमी

पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में रिकार्ड 52 करोड़ रुपये की कमी आई है। यह स्थिति तब है, जब उनकी अधिकांश संपत्ति अचल स्वरूप में है एवं इनकी कीमतें 5 सालों में कम से कम 25 फीसदी बढ़नी चाहिए थी।

टीएस सिंहदेव के पास विरासत में मिली संपत्ति में पुराना राजमहल एवं जमीनें हैं। इनके अलावा उनके पास व्यवसायिक प्लाट, भवन भी शामिल हैं, जहां शपथ पत्र में उन्होंने अचल संपत्ति 436.71 करोड़ रुपये घोषित की है।

Advertisment

वहीं चल संपत्ति 10 करोड़ 99 लाख रुपये की है। इनमें उन्हें विरासत में मिले जेवरात, बंदूकें एवं अन्य सामान हैं।

सिंहदेव के पास 6 बड़ी कारें हैं

सिंहदेव ने स्वयं के हाथों में एक लाख 70 हजार रुपये नगद होना बताया है। टीएस सिंहदेव के पास अन्य चल संपत्ति में बैंक खातों में जमा रकम, बीमा, बैंक व फर्मों की हिस्सेदारी तथा निवेश की रकम शामिल है।

वहीं टीएस सिंहदेव के पास 2006 मॉडल की होंड सिविक कार, 2012 मॉडल के महिंद्र एक्सयूवी 500, हुंडई वरना कार 2012, ऑडी कार 2014 मॉडल एवं मर्सेडीज कार 2017 मॉडल शामिल हैं। इन कारों का मूल्य चल संपत्ति के ब्यौरे में शामिल है।

Advertisment

चल संपत्ति 26 लाख 21 हजार रुपये बढ़ी

टीएस सिंहदेव की चल संपत्ति 26 लाख 21 हजार रुपये बढ़ी है। सिंहदेव की अचल संपत्ति वर्ष 2018 में 478.84 करोड़ रुपए थी जो घटकर 436.71 करोड़ रुपये रह गई है, जबकि इस अवधि में जमीनों के दाम बढ़ी हैं।

सिंहदेव की चल संपत्ति वर्ष 2018 में सिंहदेव की चल संपत्ति 10 करोड़ 73 लाख 12 हजार रुपये थी जो वर्ष 2023 में बढ़कर 10 करोड़ 99 लाख 33 हजार रुपये हो गई है।

चौथी बार उतरे हैं मैदान में

विदित हो कि परिसीमन में सामान्य हुई अंबिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंहदेव लगातार तीसरी बार विधायक हैं और चौथी बार कांग्रेस ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है जो हर 5 वर्षों तक मंत्री रहने के बावजूद उनकी संपत्ति बढ़ने के बजाये घटी है।

टीएस सिंहदेव द्वारा वर्ष 2013 में अपनी कुल संपत्ति 561.50 करोड़ रुपये घोषित की थी और वर्ष 2018 में यह संपत्ति करीब 61.49 करोड़ घट गई थी।

वहीं 2023 में उनकी संपत्ति 52 करोड़ रुपये घटकर 447.77 करोड़ रुपये रह गई है। इस अवधि में अन्य मंत्रियों एवं विधायकों की संपत्ति में इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें: 

Firozabad News: काठ बाजार इलाके में लगी आग, 24 दुकानें जलकर खाकदमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर

Israel Hamas War: पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी से बात, इजरायल-हमास जंग पर हुई चर्चा

CG Elections 2023: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप  

MP Aaj Ka Mudda: इमोशन का इलेक्शन! दिग्गज कर रहे भावुक प्रचार

CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

ts singhdeo, congress, cg news, cg elections 2023, elections 2023

Congress CG news ts singhdeo elections 2023 CG Elections 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें