Advertisment

Winter Wear 2023: सर्दियों में ट्राय करें ये लेटेस्ट डिज़ाइन के विंटर वियर ,लगेंगी सबसे ख़ास

सर्दी का मौसम नजदीक आ गया है। ऐसे में सर्दियों में ठंड से बचने के साथ साथ स्टाइलिश और अच्छा दिखना बहुत मुश्किल काम बना जाता है।

author-image
Bansal news
Winter Wear 2023: सर्दियों में ट्राय करें ये लेटेस्ट डिज़ाइन के विंटर वियर ,लगेंगी सबसे ख़ास

Winter Wear 2023: सर्दी का मौसम नजदीक आ गया है। ऐसे में सर्दियों में ठंड से बचने के साथ साथ स्टाइलिश और अच्छा दिखना बहुत मुश्किल काम बना जाता है। सर्दियों में आपको ऐसे विंटर वियर का चुनाव करना जरुरी है जो कम्फर्टेबले और ठंड से आपको बचाने के साथ साथ अच्छा लुक भी दे।

Advertisment

आज हम आपको कुछ वूंटर वियर बताएंगे जो ठंड से बचाने के साथ-साथ आपको लुक को भी इन्हैंस करेंगे।

कार्डिगन स्वेटर

publive-image

कार्डिगन स्वेटर हमेशा से ही सर्दियों में सबसे पहली पसंद होती हैं। कार्डिगन स्वेटर को आप किसी भी लुक के साथ पेयर कर सकती हैं। कार्डिगन स्वेटर बटन के साथ आती हैं। आप इस कार्डिगन स्वेटर को बटन बंद के साथ-साथ ,बटन खोल कर भी पहन सकती हैं। कार्डिगन स्वेटर आपको एक स्टाइलिश और कोजी लुक प्रदान करेगा।

क्वार्टर-ज़िप स्वेटर

publive-image

क्वार्टर-ज़िप स्वेटर वी-नेक स्वेटर की तरह होती है। लेकिन इन स्वेटर्स में चैन होती है। जो आपको एक टॉप और स्वेटर दोनों का लुक प्रदान करता है। क्वार्टर-ज़िप स्वेटर आम स्वेटर से ज्यादा गर्म और मोटा होता है। जो आपको अच्छे तरीके से सर्दियों से बचाता है।

Advertisment

लॉन्ग वेलवेट कोट

publive-image

अगर आपको लॉन्ग विंटर वियर पहनना पसंद हैं। तो आप ठंड के लिए लॉन्ग वेलवेट कोट ले सकतें हैं। ये कोट आपको कई डिजाइन्स और कलर वैरायटी में मिल जायेंगे। लेकिन आप डार्क कलर के ही कोट लें जिस वजह से वे जल्दी गंदे या मैले न हो सकें।

वूलन लेगिंग

publive-image

आजकल वूलन लेगिंग काफी ट्रेंडिंग में है। आपको बता दें कि वूलन लेगिंग आपके पैरों को सर्दी से बचाने का काम करती हैं। साथ ही ये मल्टी-पर्पस होती है। इस तरह की लेगिंग आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये में मिल जाएगी।

आप इन्हे लॉन्ग हुडी और विंटर कुर्ते के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:

15 November History: आज ही गोडसे को फांसी की सुनाई थी सजा, जानें आज की महत्वपूर्ण घटनाएं

Advertisment

World Cup 2023 Semi Final: आज नॉकआउट में भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

Delhi Air Quality: आज राजधानी में 392 दर्ज किया गया AQI, दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर

Jalsampada Vibhag Recruitment: महाराष्ट्र में इन पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक और आर्थिक प्रगति वाला रहेगा, जानें अपना राशिफल

Winter Wear 2023, Latest Designs, Winter Fashion, Stay Warm In Style, Cold Weather Chic

winter fashion Cold Weather Chic Latest Designs Stay Warm In Style Winter Wear 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें