Advertisment

Weight Loss Drinks: सर्दियों में जल्दी करें Weight Loss, ये रहें मोटापे को काटने वाले 3 सबसे असरदार ड्रिंक

Weight Loss Drinks: आमतौर पर कहा जाता है कि रात में खाना खाने के बाद किसी और चीज के सेवन से परहेज करना चाहिए।

author-image
Kalpana Madhu
Weight Loss Drinks: सर्दियों में जल्दी करें Weight Loss, ये रहें मोटापे को काटने वाले 3 सबसे असरदार ड्रिंक

Weight Loss Drinks: आमतौर पर कहा जाता है कि रात में खाना खाने के बाद किसी और चीज के सेवन से परहेज करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ खाने पीने ले एक्सट्रा कैलोरी का खतरा रहता है जो सेहत के लिए नुकसानदायक है।

Advertisment

लेकिन, ऐसे कुछ ड्रिंक्स हैं जिन्हें सोने से पहले पीने पर वजन घटाने में मदद मिलती है। इन ड्रिंक्स से फैट बर्न (Fat Burn) होने  लगता है। साथ ही, पेट के लिए ये ड्रिंक्स (Drinks) फायदेमंद साबित होती हैं। आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो इन ड्रिंक्स को बनाकर रात के समय पी सकते हैं।

   एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर सिर्फ वेट लॉस ही नहीं करता, बल्कि स्किन को साफ करने में  भी मददगार है। | HealthShots Hindi

वजन कम करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर भी बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें एसिटिक एसिड नाम का फैट बर्न करने वाला योगिक पाया जाता है, जिससे इंसुलिन का लेवल कम होता है।

आपको एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को एक गिलास पानी में डालकर रोज पीना चाहिए कुछ दिनों में आपका वजन कम होने लगेगा।

Advertisment

   हर्बल डिटॉक्स टी

शरीर को डिटॉक्स करती हैं ये हर्बल टी, फायदे जानकर डाइट में करेंगे शामिल |  try these herbal tea to detox your body in hindi | TV9 Bharatvarsh

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो सुबह उठकर खाली पेट हर्बल डिटॉक्स टी पीना भी एक बेहतर विकल्प है।  वजन कम करने के लिए ये ड्रिंक फायदेमंद साबित हो सकती है।  साथ ही हर्बल डिटॉक्स टी आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में काफी मदद करती है।

आप अदरक, काली मिर्च या पुदीने से बनने वाले हर्बल टी पी सकते हैं।  ये आपके शरीर को एक्टिव और एनर्जेटिक भी बनाए रखने में मदद करती है।

   दालचीनी और स्ट्रॉबेरी स्मूदी

Strawberry Cinnamon Smoothie Recipe

दालचीनी एक बहुत ही उपयोगी मसाला है जो हमारे किचन में जरूर मिलता है। इसमें कई सारे गुण होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें एंटी माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो बहुत ही ज्यादा फायदा पहुंचा सकती हैं।

Advertisment

स्ट्रॉबेरी में भी कई सारे विटामिन और मिनरल होते हैं और स्ट्रॉबेरी को डाइट में शामिल करने के कई फायदे हो सकते हैं।

lifestyle Weight Loss how to lose weight haldi wala doodh cinnamon water for weight loss dalchini ki chai fenugreek seed water for night fenugreek seeds how to lose weight at night methi ka pani milk for weight loss turmeric milk for weight loss at night vajan ghatane wali drinks Weight Loss Drinks weight loss drinks at night weight loss drinks to lose weight at night weight loss in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें