Saree Draping Style: भारत देश में जहां पर पारंपरिक परिधान में साड़ी का पहनावा काफी खास माना जाता है वहीं शादी हो कोई खास कार्यक्रम महिलाएं साड़ी पहनती है। ऐसे में एथनिक पहनावे के तौर पर साड़ी का नाम सबसे ऊपर आता है, पर जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे-वैसे साड़ी को पहनने का तरीका भी बदल रहा है। अगर आप भी साड़ी का एक ही स्टाइल पहनकर बोर हो गए है तो आप भी साड़ी पहनने के ट्रेंड्स पर ट्राय कर सकते है।
साड़ी पहनने के तरीके है खास
आपको बताते चलें कि, हम आपको कई अलग तरीके की साड़ियां पहनने के तरीकों के बारे में बताएंगे ताकि आप अलग तरीके से साड़ी पहनकर भी सबसे खूबसूरत दिखे। आइए जानते है कैसे और पहनने पर कैसा लुक लगेगा।
साड़ी के साथ बेल्ट
ये देखने में काफी क्लासी लगता है। अगर आप अपनी साड़ी को अलग तरीके से पहनना चाहती हैं तो साड़ी के साथ कमर में बेल्ट लगाएं। ऐसा करने से आपका लुक वेस्टर्न लगेगा।
जैकेट के साथ साड़ी
इस तरह की लंबी या फिर छोटी जैकेट के साथ अगर आप साड़ी पहनेंगी तो आपका लुक अलग दिखेगा। गर्मियों के मौसम में आप कॉटन की जैकेट पहन सकती हैं।
ब्लेजर के साथ साड़ी
अगर आप अपने लुक को फॉर्मल टच देना चाहती हैं तो साड़ी के साथ इस तरह का ब्लेजर पहनें। ये देखने में भी क्लासी लगता है।
लैगिंग्स के साथ साड़ी
साड़ी को इंडो वेस्टर्न लुक देने के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह से लैगिंग्स पहन सकती हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश लगता है।
क्रॉप टॉप के साथ साड़ी
अपनी साड़ी को अलग लुक देने के लिए उसके साथ ब्लाउज की बजाय आप क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। इसके साथ अपनी पसंद का टॉप आप पहन सकती हैं।
श्रग के साथ साड़ी
बैकलेस ब्लाउज के ऊपर अगर आप इस तरह का श्रग डाल लेंगी तो ये आपके साड़ी लुक को अलग दिखाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली सरकार करेगी कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था, मिलेंगी सुविधाएं
Shah Rukh khan: किंग खान का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी सर्जरी
Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंक नहीं करने वालों को भारी नुकसान, नहीं मिलेगा ITR भरने का मौका
Delhi News: दिल्ली सरकार करेगी कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था, मिलेंगी सुविधाएं