Advertisment

Aloo Poha Paratha Recipe: ठंड में एक ही तरह के पराठे से हो गए हैं बोर, इस बार ट्राइ करें आलू पोहा पराठा

Aloo Poha Paratha Recipe:पराठे कई लोगों को काफी पसंद होते हैं लेकिन कई बार लोग एक ही तरह के पराठे कहा कर बहुत बोर हो जाते हैं।

author-image
Bansal news
Aloo Poha Paratha Recipe: ठंड में एक ही तरह के पराठे से हो गए हैं बोर, इस बार ट्राइ करें आलू पोहा पराठा

Aloo Poha Paratha Recipe: पराठे कई लोगों को काफी पसंद होते हैं लेकिन कई बार लोग एक ही तरह के पराठे खा कर बहुत बोर हो जाते हैं। हालांकि लोग अपनी पसंद के मुताबिक अलग-अलग तरह के पराठे बनाते हैं।

Advertisment

लेकिन फिर भी अगर आप सबसे अलग हट कर इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो आलू पोहा पराठा ट्राई कर सकते हैं। यह पराठा टैस्ट के साथ-साथ हेल्थ के लिहाज से भी काफी अच्छा होता है ।

आलू पोहा पराठा बनाने की सामग्री (Ingredients for Aloo Poha Paratha)

1- 1/2 कप पोहा

3 आलू

स्वादानुसार नमक

स्वादानुसार लाल मिर्च

एक चुटकी हींग

1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

1 चम्मच अजवायन

1 चम्मच जीरा

1 कटी हुई हरी मिर्च

1 इंच कटी हुई अदरक

जरूरत मुताबिक हरा धनिया

आलू पोहा पराठा बनाने की विधि (Steps to make Aloo Poha Paratha)

सबसे पहले डेढ़ कप पोहा को छान लें, उसे थपथपाकर सुखा लें और दरदरा पाउडर होने तक पीस लें। एक बार हो जाने पर इसे एक तरफ रख दें।

अब 3 मध्यम आकार के आलू छीलें और उन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें।

फिर मिक्सर जार में कटे हुए आलू, हरी मिर्च और अदरक डालकर इन सबको एक साथ पीस लें।

Advertisment

एक बार हो जाने पर इसे एक बाउल में निकाल लें। अब इसी मिश्रण में लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर, अजवायन, जीरा, एक चुटकी हींग और बारीक कटा हरा धनिया डालें।

फिर थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालें और आटा गूंथ लें।

अब इस आटे से एक छोटा सी लोई निकाल लें और इसे पराठे की तरह बेल लें।

फिर मध्यम आंच पर तवे को गर्म करें और पराठे को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं।

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Article 370: आज सुप्रीम कोर्ट आर्टिकल 370 पर सुना सकता है फैसला, हटाना सही या फिर गलत

Advertisment

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में थम रहा है मिचौंग तूफान का असर, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Shubh Kaal – 11 Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष (माघ) माह की चतुर्दशी तिथि का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहर भीषण ठंड की चपेट में, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

Advertisment

Rajya Sabha Friday Namaz: अब राज्यसभा में नहीं मिलेगा नमाज के लिए स्पेशल ब्रेक, धनगढ़ ने लिया फैसल

hindi news Bansal News recipe Aloo Poha Paratha Aloo Poha Paratha Recipe Ingredients for Aloo Poha Paratha Steps to make Aloo Poha Paratha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें