Advertisment

400 साल से समुद्र में भटक रही ये शिप, जानें The Flying Dutchman Ship का रहस्य

The Flying Dutchman Ship : दुनियाभर में कई ऐसी रहस्यमय जगह हैं, जिनके बारे में जानकर हम हैरान हो जाते हैं.  हम आपको ऐसे रहस्य के बारे...

author-image
Gourav Sharma
400 साल से समुद्र में भटक रही ये शिप, जानें The Flying Dutchman Ship का रहस्य

The Flying Dutchman Ship : दुनियाभर में कई ऐसी रहस्यमय जगह हैं, जिनके बारे में जानकर हम हैरान हो जाते हैं.  हम आपको ऐसे रहस्य (mystery) के बारे में बताएंगे जो कि एक जहाज से जुड़ा हुआ है। ये जहाज पूरी दुनिया में भूतिया जहाज के रूप में जाना जाता है. आखिर क्या है किस्सा ? आइए जानते हैं. कहा जाता है कि ये फ्लाइंग डचमैन नाम का एक जहाज पिछले 400 साल से समुद्र में भटक रहा है. इस जहाज को लेकर कई कहानियां जुड़ी हुई हैं जिस कारण ये हमेशा चर्चा में बना रहता है. माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति इस जहाज को समुद्र में देख ले तो उसका जहाज पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है. फ्लाइंग डचमैन पर कई टेलीविजन शो और फिल्में तक बन चुकी हैं, कई लोग इसे देखने का भी दावा कर चुके हैं, लेकिन ये सच है या झूठ इस बारे में कोई नहीं जानता.

Advertisment

दरअसल 20वीं सदी के मशहूर लेखक Nicholas Monsarrat ने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान प्रशांत महासागर में इस ​शिप को देखने का दावा किया था। कहा जाता है कि ये जहाज एक वैसल था जिसके कैप्टन हेनरीक वैन द डेक्कन थे, जिन्हें डचमैन के नाम से भी जाना जाता था. कहा जाता है कि सन् 1641 में जहाज के कैप्टन हेनरीक वेन, हॉलैंड से अपने जहाज के साथ ईस्ट इंडीज की तरफ निकले थे. इसके बाद आते वक्त उन्होंने वेसल को cape of good hope की ओर मोड़ने के लिए कहा. इस दौरान शिप में बैठे लोगों ने कैप्टन से ऐसा ना करने को कहा, क्योंकि ये रास्ता काफी लम्बा था.

वहीं, आते वक्त रास्ते में जहाज का सामना एक भयंकर तूफान से हुआ और इस तूफान में जहाज पूरी तरह से तबाह हो गया. इस हादसे में शिप में जितने भी लोग मौजूद थे, वो सभी मारे गए. और माना जाता है कि इस हादसे के बाद रहस्मयी तरीके से फ्लाइंग डचमैन शिप, समुद्र में भटक रही है. खैर इस शिप को लेकर दुनिया भर में कई दावे सामने आए हैं, लेकिन आखिर सच्चाई क्या है ये आज भी रहस्य बना हुआ है.

Advertisment
चैनल से जुड़ें