Advertisment

भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 5 सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर

यहां पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम भूपेश बघले की काम की तारीफ की।

author-image
Agnesh Parashar
भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- 5 सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर

रायगढ़। जिले के कोड़ातराई में कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन हुआ। यहां पर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम भूपेश बघले की काम की तारीफ की। साथ ही खड़गे ने कहा, छत्‍तीसगढ़ में भरोसे का सम्‍मान हो रहा है। ये भरोसे के अनुष्‍ठान का सम्‍मेलन है।

Advertisment

खड़गे ने संबोधन की शुरुआत जय जोहार से की

खड़गे ने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार जय छत्तीसगढ़ महतारी के साथ की। खड़गे ने कहा कि ऐसा सम्मेलन शायद देश के किसी कोने में, किसी भाग में नहीं हुआ। ये गर्व की बात है कि हर जगह भरोसे का सम्मेलन छत्तीसगढ़ में हो रहा है, इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में आज चारों तरफ विकास: खड़गे

छत्तीसगढ़ में आज चारों तरफ विकास हो रहा है। हमारी सरकार लोगों को मजबूत बनाने के लिए काम करती है। गोधन न्याय योजना से लघु उद्योगों को मजबूती मिली है। गांवों में रोजगार बढ़े हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। छत्तीसगढ़ में विगत 5 सालों में 40 लाख से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

टीएस सिंहदेव न कही ये बात

वहीं इस मौके पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि पिछली बार पीएम रायगढ़ आए थे तो मैंने शिष्टाचार निभाया था। शिष्टाचार का भरपूर राजनीतिकरण हुआ।

Advertisment

जैतखाम का हुआ शिलान्यास

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया प्रदेश के 82 विकासखंड में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास किया।

पीएम झूठ बोलते हैं: सीएम भूपेश

सीएम भूपेश बघेल ने अपने संबोधन ने कहा कि जगदलपुर में पीएम ने कहा था धान केंद्र सरकार खरीदती है। पीएम झूठ बोलते हैं, रमन सिंह के शासनकाल मे बोनस बंद कर दिया गया था।

सीएम ने कहा कि इस साल 125 से 130 लाख मीट्रिक टन धान हम खरीदेंगे। 1 नवंबर से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। गोबर खरीदी में 13 सौ करोड़ के घोटाले का झूठ पीएम ने बोला।

Advertisment

271 करोड़ के गोबर खरीदी में 13 सौ करोड़ का घोटाला कैसे हुआ। कोयला खदानों को पीएम ने अडानी को दे दिया। पीएम लगातार झूठ बोलने का काम छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं।

पीएससी मे कुछ गलत तो सामने रखें: सीएम बघेल

सीएम ने कहा कि पीएससी मे हमारे सरकार के किसी मंत्री या विधायक के बच्चों का चयन नही हुआ है। पीएससी मे कुछ गलत हुआ है तो सामने रखें। केंद्र सरकार नियम बना दें की अधिकारियों के बच्चे पीएससी नही दें सकते हैं। सीएम बघले ने कहा कि करीब 10 लाख परिवारों को हम आवास देंगे।

रमन सिंह के कार्यकाल बोनस बाकी

रमन सिंह के कार्यकाल के 2 साल का बोनस बाकी है, मैने पत्र लिखा है। मोदी सरकार हमें बोनस देने की अनुमति दे और मैं छत्तीसगढ़ के किसानों को 4000 करोड रुपए बोनस दे देता हूं। मोदी सरकार किसान विरोधी है इसलिए हमें बोनस देने की अनुमति नहीं दे रही है। केंद्र से पैसा नही आता फिर भी छत्तीसगढ़ की सरकार ने यहां लगातार विकास का काम किया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

SSC Stenographer Admit Card: अक्टूबर महीने में होगा एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम, जानें एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट

Asian Games 2023: भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक मेडल के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा

Benefits of Walking Barefoot on Grass: हरी घास पर बिना चप्पल के घूमना होता है फायदेमंद, मिलता है तनाव से आराम

Bihar Police Constable Exam Cancel: बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, इस दिन को होने वाले एग्जाम भी कैंसिल

Flash Flood In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से भीषण बाढ़, सेना के 23 जवान हुए लापता

रायगढ़  न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, कांग्रेस का भरोसे सम्मेलन, सीएम भूपेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, Raigarh News, Chhattisgarh News, Congress' Bharose Conference, CM Bhupesh, Mallikarjun Kharge

छत्तीसगढ़ न्यूज रायगढ़ न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें