Advertisment

CG Politics News: छत्तीसगढ़ में भरोसा टूटा, खंड-खंड हो गया

जगदलपुर। CG Politics News: छत्तीसगढ़ में भरोसा टूट गया है, खंड खंड हो गया है। यही वजह है कि नई दिल्ली से प्रियंका गांधी को हवाई जहाज में बैठाकर यहां लाकर कांग्रेसियों को भरोसे का सम्मेलन आयोजित करना पड़ा। 10 लाख नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ते का वादा कर अब डिसक्वालीफाई करने के बहाने ढूंढने जा रहे हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही।

author-image
Bansal News
CG Politics News: छत्तीसगढ़ में भरोसा टूटा, खंड-खंड हो गया

जगदलपुर। CG Politics News: छत्तीसगढ़ में भरोसा टूट गया है, खंड खंड हो गया है। यही वजह है कि नई दिल्ली से प्रियंका गांधी को हवाई जहाज में बैठाकर यहां लाकर कांग्रेसियों को भरोसे का सम्मेलन आयोजित करना पड़ा। 10 लाख नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ते का वादा कर अब डिसक्वालीफाई करने के बहाने ढूंढने जा रहे हैं। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कही।

Advertisment

यह भी पढ़ें-Meteorological Centre Raipur: छत्तीसगढ़ में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना, जानिए कहां

भरोसे का सम्मेलन पर डॉ. रमन सिंह की पीसी

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बस्तर में आयोजित किए गए भरोसे का सम्मेलन पर पीसी कर यह बात कही। पूर्व सीएम ने कहा कि धान का 2 साल का बकाया बोनस देने का वादा था, जिसका अता-पता नहीं है। शराबबंदी का वादा भी कांग्रेसी भूल चुके हैं। ऐसे में सरकारी ताकत लगाकर भीड़ जुटाकर सम्मेलन करना इनकी मजबूरी है।

यह भी पढ़ें- First Alcoholic Dog: शराबी कुत्ता कर रहा सुधरने की कोशिश, ये है अल्कोहलिक लैब्राडोर डॉग कोको

Advertisment

पूर्व सीएम ने कहा कि विकास के सारे काम ठप पड़ गए हैं। सारी व्यवस्था चरमरा गई है। नई सड़कें बनाना तो दूर, पुरानी का एनुअल रिपेयर तक नहीं करवा रहे है। वहीं नक्सलवाद पर अंकुश के दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने दोनों हाथ खड़े कर दिए हैं। यही वजह है कि दूसरी ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही।

नक्सलवाद पर अंकुश पाने का काम किया

रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 साल में नक्सलवाद पर अंकुश पाने के लिए जिस योजना पर काम किया, उसका असर अब दिखाई दे रहा है और क्रेडिट लेने की कोशिश कांग्रेसी कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने बस्तर को ब्रांड बनाए जाने वाली बात पर भी इस दौरान बयान दिया।

यह भी पढ़ें-  interesting fact : चीटी अनाज रखने से पहले तोड़ क्यों देती है, इतना काम क्यों करती हैं चीटियां ?

Advertisment

इधर, रमन सिंह के ब्रांड वाले बयान पर सीजी के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के समय कोई सैलानी बस्तर नहीं जाता था। लोग डरे-सहमे रहते थे। यहां पर फर्जी एनकाउंटर होता था। ये पहचान रमन सिंह ने बस्तर की बनाकर रखी थी। हमने साढ़े 4 साल में बस्तर को विकास के रास्ते से जोड़ा है।

यह भी पढ़ें- Cheap coolers for summer : ये पांच सबसे सस्ते कूलर गर्मी में दिलाएंगे ठंडक, घर बैठे खरीदें

Bhupesh Baghel cg politics news dr raman singh retaliation Trust broken in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें