Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फेसबुक (Facebook) पर वापसी हो गई है। बता दें कि 2 साल पहले आपत्तिजनक पोस्ट के कारण उनके सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया था। जिसे अब हटा लिया गया है। इसकी जानकारी खुद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।
बता दें कि 6 जनवरी, 2021 को यूएस कैपिटल पर धावा बोलने वाले दंगाइयों की प्रशंसा करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया था। वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने 25 जनवरी को घोषणा की कि वह ट्रंप के अकाउंट को बहाल करेंगे।
जहां अब ट्रंप के फेसबुक और यूट्यूब चैनल से बैन हटाया गया है वहीं इससे पहले बीते नवंबर 2022 में ही उनके ट्विटर अकाउंट को बहाल कर दिया गया था। ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने उनके अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की थी।
ट्रंप का पहला पोस्ट
“I’M BACK”, Former United States President Donald Trump writes first Facebook post after ban lifted.
Donald Trump’s accounts were suspended two years ago over incendiary posts on riot at Capitol. pic.twitter.com/V0dMi8ISnw
— ANI (@ANI) March 17, 2023
ट्रंप के यूट्यूब चैनल को भी किया बहाल
बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूट्यूब चैनल को भी किया बहाल कर दिया गया है। यूट्यूब ने उनके चैनल को रिस्टोर करते हुए कहा, ‘चुनाव से पहले वोटरों को उनके प्रमुख उम्मीदवारों से सुनने का अवसर प्रदान करना चाहिए।’