Advertisment

ट्रंप का 100% टैरिफ बम! भारतीय दवा कंपनियों की कमाई पर बड़ा असर

author-image
Bansal news

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है... नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा और इसका सीधा असर भारत की फार्मा इंडस्ट्री पर पड़ने वाला है... भारत हर साल अमेरिका को अरबों रुपये की जेनेरिक दवाएं सप्लाई करता है.... सिर्फ 2024 में ही भारत ने अमेरिका को ₹31 हजार 626 करोड़ की दवाएं एक्सपोर्ट कीं, जबकि 2025 में अबतक यह आंकड़ा ₹32 हजार 505 करोड़ तक पहुंच गया... ऐसे में ट्रंप का यह फैसला भारत की बड़ी फार्मा कंपनियों जैसै डॉ. रेड्डी, सन फार्मा, ल्यूपिन और अरबिंदो के लिए सीधे झटके जैसा है.... ट्रंप ने हालांकि यह साफ किया है कि फिलहाल यह टैरिफ ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर ही लागू होगा, लेकिन कॉम्प्लेक्स जेनेरिक को लेकर स्थिति अभी भी धुंधली है.... अमेरिका पहले ही भारत पर 50% टैरिफ लगा चुका है, जिसमें रूस से तेल खरीदने की वजह से 25% अतिरिक्त शुल्क भी जोड़ा गया था... इस नए फैसले से अमेरिका में दवाएं महंगी होंगी और भारतीय कंपनियों के मुनाफे पर गहरी चोट पड़ सकती है... अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारतीय दवा इंडस्ट्री इस संकट से निकल पाएगी, या ट्रंप की पॉलिसी उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी?

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें