/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Donalt-Trumb.webp)
Donalt-Trumb
Trump-Zelensky Clash: अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को बैठक में तीखी बहस हो गई। दरअसल जेलेंस्की युद्धविराम के लिए तैयार नहीं है।
उन्होंने समझौते का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। तो वहीं ट्रंप का कहना है कि रूस-यूक्रेन समझौते पर यूक्रेन को समझौता करना होगा। उन्होंने कहा US के बिना यूक्रेन कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने अमेरिका का अपमान किया है।
व्हाइट हाउस में 28 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाया है।
इसमें ड्रंप यूक्रेन को दी जा रही सहायता में संभावित धोखाधड़ी और दुरुपयोग की जांच तेज करने का निर्णय लिया है।
[caption id="attachment_768399" align="alignnone" width="889"]
मीटिंग में हुई तीखी नोकझोक[/caption]
खबरों के अनुसार एलन मस्क और उनकी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी पहले से ही यूक्रेन को दी गई बड़ी आर्थिक और सुरक्षा सहायता में संभावित समस्याओं की जांच कर रहे थे, लेकिन अब इन प्रयासों में और अधिक तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा ट्रंप यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता बंद करने पर भी विचार कर रहे हैं।
[caption id="attachment_768397" align="alignnone" width="889"]
बैठक के पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को रिसीव करते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप[/caption]
एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कही ये बात
इस मीटिंग के बाद एलन मस्क ने भी इसकी जांच के संकेत दिए थे। जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'यह पता लगाने का समय आ गया है कि यूक्रेन को भेजे गए सैकड़ों अरब डॉलर का वास्तव में क्या हुआ.'
मीटिंग में हुई तीखी नोकझोक
आपको बता दें इससे पहले बैठक में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के तरीकों पर मतभेद हुए तो ये बातचीत तीखी बहस में बदल गई।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/व्हाइट-हाउस-में-ट्रंप-और-जेलेंस्की-की-तीखी-नोकझोंक-हुई।.webp)
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की तीखी नोकझोंक हुई।
ट्रंप ने जेलेंस्की पर जगाए ये आरोप
इस तीखी बहस में ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया था, जबकि जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वादों पर सवाल उठाए। हालांकि इस विवाद के बाद ट्रंप ने बैठक को समाप्त कर दिया और जेलेंस्की से व्हाइट हाउस छोड़ने के लिए कह दिया।
जेलेंस्की ने जताया आभार
इस घटना के बाद जेलेंस्की ने अमेरिका और उसकी जनता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यूक्रेन न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में काम कर रहा है तो वहीं, ट्रंप ने जेलेंस्की पर ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे शांति के लिए तैयार होंगे, तब वे वापस आ सकते हैं। इस विवाद के बावजूद, जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड जैसे देशों ने यूक्रेन के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: गोवा घूमने का सपना होगा साकार! IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें किराया और सुविधाएं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें