Advertisment

Trump "Very Generous" Letter to Biden: ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले बाइडन को ‘‘बेहद उदार’’ पत्र लिखा

Trump "Very Generous" Letter to Biden: ट्रंप ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले बाइडन को ‘‘बेहद उदार’’ पत्र लिखा

author-image
Bansal News
Trump

वाशिंगटन, 21 जनवरी (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले ‘‘ओवल ऑफिस’’ में उनके लिए ‘‘बेहद उदार’’ पत्र छोड़ा है।

Advertisment

ऐसी परंपरा है कि निवर्तमान राष्ट्रपति ओवल ऑफिस (The Oval Office) में नए राष्ट्रपति के लिए रिजॉल्यूट डेस्क पर पत्र छोड़ते हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड (Donald Trump) ने अपने कार्यकाल के अंत तक कई स्थापित परंपराओं को तोड़ा था, इसलिए बुधवार तक इस पर अनिश्चितता थी की क्या वह राष्ट्रपति कार्यालय में अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के लिए पत्र छोड़ने की परंपरा को निभाएंगे। ट्रंप ने बाइडन की जीत पर औपचारिक रूप से उन्हें बधाई भी नहीं थी।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को व्हाइट हाउस (White House) के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, ‘‘ट्रंप ने ‘‘बहुत उदार’’ पत्र लिखा है। चूंकि यह बेहद निजी है इसलिए जब तक मैं उनसे बात नहीं कर लूं तब तक इस बारे में बात नहीं कर सकता। लेकिन यह बहुत उदार है।’’

Advertisment

राष्ट्रपति ने कहा कि वह ट्रंप से बात करने की सोच रहे हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बुधवार को अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बाइडन ओवल ऑफिस में जब पत्र पढ़ रहे थे, उस वक्त वह वहीं थीं।

हालांकि साकी ने भी पत्र को बेहद ‘‘निजी’’ बताते हुए इस संबंध में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘बाइडन इस बारे में आप सभी को बता चुके हैं।’’

साकी ने कहा, ‘‘पत्र में बहुत उदार और भली बातें लिखी गयी हैं। पत्र को बिना ट्रंप की सहमति के जारी नहीं करना यह उनके (बाइडन के) विचार को दर्शाता है लेकिन इससे यह संकेत नहीं मिलता कि वह पूर्व राष्ट्रपति को फोन करने वाले हैं।’’

Advertisment
Bansal News Bansal News MP CG International News Donald Trump Joe Biden US News International Hindi News US News Today Donald Trump Letter The Oval House Trump Letter to Biden
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें