Advertisment

Joe Biden Statement: ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति

Joe Biden Statement: ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नौ जनवरी (भाषा) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप  (Donald Trump) अमेरिकी इतिहास में सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं।

Advertisment

ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने या उनके कार्यकाल के बचे हुए 12 दिन से पहले उन्हें हटाने संबंधी प्रश्न पर बाइडन ने कहा कि 20 जनवरी को उनका पद संभालना ही ट्रंप को हटाने का सबसे त्वरित तरीका है।

बाइडन ने डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, ''मैं एक वर्ष से भी ज्यादा वक्त से कहता आ रहा हूं कि वह (ट्रंप) इस पद पर रहने के काबिल नहीं हैं। वह अमेरिकी इतिहास (American History) के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं। लिहाजा उन्हें हटाने के विचार का मेरे हिसाब से कोई मतलब नहीं है।''

उन्होंने कहा, ''ट्रंप को हटाने का सबसे त्वरित तरीका 20 जनवरी को मेरा शपथ ग्रहण है। उससे पहले या बाद में क्या कार्रवाई की जाए, इसपर कांग्रेस (US Congress) को फैसला लेना है। मैं बस उनके पद छोड़ने को लेकर उत्सुक हूं।''

Advertisment

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने ट्रंप के बारे में जितना सोचा था, वह उससे भी कहीं आगे निकले।

बाइडन ने कहा, ''उनकी वजह से देश को और हमें पूरी दुनिया में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। वह इस पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं।''

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

Bansal News Bansal News Hindi International News Donald Trump Joe Biden International Hindi News US Hindi News Joe Biden News US Breaking News Joe Biden Hindi News Joe Biden Statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें