Advertisment

सागर में रेलवे स्टेशन के पास से 10 चक्का ट्रक चोरी: ट्राला मालिक ने कोतवाली थाने पहुंचकर की शिकायत,

Truck stole in Sagar: सागर में रेलवे स्टेशन के पास से 10 चक्का ट्रक चोरी: ट्राला मालिक ने कोतवाली थाने पहुंचकर की शिकायत,

author-image
Rohit Sahu
सागर में रेलवे स्टेशन के पास से 10 चक्का ट्रक चोरी: ट्राला मालिक ने कोतवाली थाने पहुंचकर की शिकायत,

Truck theft in Sagar: सागर में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है। आपने बाइक, कार, ट्रकटर, स्कूटी चोरी के मामले सुने होंगे लेकिन सागर से अनोखा मामला सामने आया है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पास से 10 चक्का ट्राला (Truck Chori) चोरी हो गया। सुबह जब ट्राला मालिक पहुंचा तो कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश ट्राला ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisment
रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ ट्रक

सूर्या ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका 10 चक्का ट्राला (एमपी15एचए11100) चोरी हो गया। ड्राइवर मुरारी अहरिवाल ने बताया कि उन्होंने ट्राला 25 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 2 के सामने खड़ा किया था, लेकिन अगली सुबह वहां से गायब मिला।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ड्राइवर ने दूसरे दिन कंपनी के आफिस पहुंचकर ट्राला की गुमशुदगी की सूचना दी। मालिक और मुनीम नाथूराम रैकवार ने मौके पर जाकर ट्राला की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बावजूद ट्राले का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें: सागर में रेलवे स्टेशन के पास से 10 चक्का ट्रक चोरी: ट्राला मालिक ने कोतवाली थाने पहुंचकर की शिकायत,
Advertisment
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने 26 अक्टूबर की सुबह करीब 3.52 बजे एक ट्राला चोरी किया। सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति ट्राला ले जाते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस स्टेशन रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

यह भी पढ़ें: भिलाला समाज के सम्मेलन में शामिल हुए CM मोहन यादव: समाज के लोगों से कहा दूसरों को फायदा न उठाने दें, धर्मांतरण से बचें

MP news Truck theft in Sagar Sagar truck chori
Advertisment
चैनल से जुड़ें