Advertisment

Bijapur CG News: चावल-चना और महुआ-टोरा का अवैध परिवहन, इतनी सामग्री ट्रक में भरकर ले जा रहे थे; धराए

Bijapur CG News: चावल-चना और महुआ-टोरा का अवैध परिवहन, इतनी सामग्री ट्रक में भरकर ले जा रहे थे; पुलिस ने पकड़ा, नहीं दे पाए सबूत

author-image
Sanjeet Kumar
Bijapur CG News

Bijapur CG News

Bijapur CG News: बीजापुर में अवैध रूप से अनाज का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पुलिस ने जब्‍त किया है। ट्रक में अवैध रूप से चावल, चना, महुआ और टोरा बोरियों में भरकर ले जाया जा रहा था।

Advertisment

इसकी सूचना मिलने पर पामेड़ (Bijapur CG News) थाना पुलिस ने इसकी जांच की। जांच के दौरान ट्रक में बड़ी मात्रा में यह सामग्री पाई गई। जिसके दस्‍तावेज मांगे जाने पर ड्राइवर कुछ भी बता नहीं पाया। पुलिस ने ट्रक और अनाज जब्‍त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रक में था इतने क्विंटल अनाज

बीजापुर (Bijapur CG News) जिले के पामेड़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे चावल, चना, महुआ और टोरा जब्‍त किया है।

ट्रक में चावल की 50 बोरी, जिसमें हर बोरी में 50 किलोग्राम, चना 20 बोरियां, प्रत्येक में 50 किलोग्राम, महुआ100 बोरियां, प्रत्येक में 40 किलोग्राम और टोरा 50 बोरियां, प्रत्येक में 40 किलोग्राम भरा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्‍त किया है।

Advertisment

ड्राइवर नहीं दे पाया दस्‍तावेज

ट्रक में से रखे अनाज के बारे में ड्राइवर से पूछताछ की गई, साथ ही इसके दस्‍तावेज मांगे गए तो ड्राइवर कुछ दिखा नहीं पाया। इस पर पुलिस (Bijapur CG News) ने ट्रक समेत पूरा माल जब्‍त कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ की, उसने बताया कि उक्त सामग्री को चेरला ले जाना था और वाहन शशिकला ट्रेडर्स आवापल्ली का है।

ये खबर भी पढ़ें: IAS Officer of Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ के 9 आईएएस और तीन आईपीएस बने सेंट्रल ऑब्‍जर्वर, 22 को चुनाव आयोग की बैठक

अलग-अलग धाराओं में दर्ज किया मामला

अवैध रूप से परिवहन (Bijapur CG News) के आरोप में पामेड़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 106 भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता (BNNS) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अलग से धारा 106 BNNS के तहत इस्‍तगासा तैयार कर जब्‍त किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News bijapur news PDS Food Department Bijapur police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें