Advertisment

बाल-बाल बचे वीडी शर्मा:BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार भागा ट्रक-ड्राइवर, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया पीछा

BD Sharma Accident: रात करीब 9:30 बजे, बीडी शर्मा का काफिला भोपाल के लालघाटी के पास से गुजर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक (MH 40 CT 3247) ने काफिले के एक वाहन को टक्कर मार दी। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद ट्रक को रोकने के लिए गांधी नगर थाने के सामने बेरिकेडिंग की गई।

author-image
Bansal news
बाल-बाल बचे वीडी शर्मा:BJP प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को टक्कर मार भागा ट्रक-ड्राइवर, पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया पीछा

BD Sharma Accident: गुरुवार रात मध्य प्रदेश की सड़कों पर एक दिल दहला देने वाला घटनाक्रम सामने आया, जब BJP प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा के काफिले को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक ड्राइवर ने 148 किलोमीटर तक उत्पात मचाया। इस घटना ने न केवल सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी, बल्कि पुलिस के लिए भी यह एक बड़ी चुनौती बन गई

Advertisment

क्या था मामला?

रात करीब 9:30 बजे, बीडी शर्मा का काफिला भोपाल के लालघाटी के पास से गुजर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक (MH 40 CT 3247) ने काफिले के एक वाहन को टक्कर मार दी। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद ट्रक को रोकने के लिए गांधी नगर थाने के सामने बेरिकेडिंग की गई।

पुलिस ने फिल्मी अंदाज में किया पीछा

घायल एएसआई और हवलदार ने FIR में बताया है कि ब्यावरा के कचनारिया टोल प्लाजा पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक रुकवा लिया था जब पुलिस ने ट्रक को रोका, तो ड्राइवर ने दरवाजे नहीं खोले। इस बीच, ट्रक में बैठे ड्राइवर का साथी स्टेयरिंग संभालता है,और बेरिकेडिंग तोड़कर ट्रक को तेजी से भगाने लगता है। एसआई अयाज चांदा और एएसआई नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया।कचनारिया टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक बार फिर ट्रक को रोकने की कोशिश की।तभी ड्राइवर के साथी ने चिल्लाकर कहा, "गाड़ी पीछे ले, जो भी रास्ते में आए, उसे कुचल दे!"ट्रक ने रिवर्स लेकर पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की, जिसमें ASI नीरज चोपड़ा और हवलदार संतोष वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

6 थानों के 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त

ट्रक ड्राइवर और उसके साथी ने पुलिस पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान 6 थानों के 8 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए। ट्रक ने 41 किमी के सफर में कई आम नागरिकों के वाहनों को भी टक्कर मारी, जिससे भारी ट्रैफिक जाम लग गया।ट्रक ने गांधी नगर, कुरावर, ब्यावरा देहात और पचोर के रास्तों पर उत्पात मचाया।
ये खबर भी पढ़ें:..Indore Metro News: इंदौर मेट्रो के अगले चरण की तैयारी शुरू, अब TCS से रेडिसन और 11 स्टेशनों पर रहेगा फोकस

Advertisment

आरोपी की गिरफ्तारी, साथी फरार

आखिरकार, जब ट्रक उदनखेड़ी टोल प्लाजा के पास पहुंचा, तो दोनों आरोपी ट्रक से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर अजय मालवीय (निवासी शुजालपुर) को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

ड्राइवर नशे में धुत था

ब्यावरा देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा के अनुसार, अजय मालवीय नशे में धुत था। वह शुजालपुर निवासी शकील उर्फ गोलू शेख का ट्रक लेकर कोलकाता प्याज बेचने गया था और वापसी के दौरान यह घटना घटी।

कई थानों में FIR दर्ज

अजय मालवीय और उसके फरार साथी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है गाँधी नगर, कोहेफिजा,नरसिंहगढ़,ब्यावरा थानों में 1-1 FIR दर्ज की गई है

Advertisment

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए  तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है क्योंकि घटना में पुलिसकर्मियों को जानबूझकर निशाना बनाया गया।

ये खबर पढ़ें:  मध्यप्रदेश में आयकर विभाग: ने पकड़ी नए तरह की टेक्स चोरी,फ़र्ज़ी रिफंड क्लेम के नाम 15 करोड़ का फर्जीवाड़ा का हुआ पर्दाफ़ाश

publive-image

आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के इंदौर,देवास और राजगढ़ के जीरापुर जिले में टेक्स चोरी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में 4 लोगो की गिरफ्तारी की गई है | ये लोग सरकारी कर्मचारियों और अधिकारीयों को टेक्स में रिफंड का झांसा देकर उनके डॉक्यूमेंट लेते थे। और उन डॉक्यूमेंट के आधार पर गलत टेक्स क्लेम करते थे| आयकर विभाग के अनुसार टेक्स में रिफंड दिलाने का खेल छोटे शहरो में भी चल रहा है था ।पूरी खबर पढ़ें

Advertisment
madhya pradesh news FIR registered Police investigation bhopal to rajgarh road rage BJP President Convoy Drunk Driver Police Chase Traffic Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें