/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/एक्सीडेंट-.jpg)
Mumbai-Bengaluru Highway: जहां देश में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. वहीं, आज एक और बड़ा हादसा मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ. इस हाईवे पर एक ट्रक और प्राइवेट बस के बीच भीषण दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 लोग घायल भी हुए हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1649971086208163845?s=20
चार की मौत, 22 लोग घायल
महाराष्ट्र के पुणे में बीती देर रात एक ट्रक और प्राइवेट बस के बीच भीषण दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. जबकि, 22 लोगों के घायल होने की सूचना भी मिली हैं. दरअसल, ब्रेक फेल होने से ट्रक प्राइवेट बस में जाकर टकरा गया.
इस हादसे के बारे में मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक, ये घटना अम्बेगांव इलाके में स्वामी नारायण मंदिर के पास सुबह करीब 3 बजे घटी हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है. इस बयान के बाद पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है.
ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया
मुंबई बेंगलुरु हाईवे पर आज सुबह हुए इस हादसे में मृतकों को नजदीक ससून अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया है. ट्रक में चीनी की बोरियां लदी हुई थी. जिससे बस से टकराकर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था. हादसे के बाद हाईवे की एक साइड की लेन को प्रशासन ने पूरी तरह से बंद कर दिया है. हादसे के कारण हाईवे पर जाम लगा हुआ हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें