झाबुआ। इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 8 अन्य लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रॉन्ग साइड से आ रही कार की रफ्तार इतनी तेज थी की ट्रक के एक हिस्से में चिपक गई।
ट्रक और कार को निकालने के लिए बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा। घटना शनिवार देर रात में हुई थी। इस दुर्घटना के बाद तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस को बुलाया गया। एंबुलेंस के जरिए घायलों को झाबुआ जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।
शादी से लौट रही थी कार…
बताया जा रहा है कि यह कार शादी के समारोह से लौट रही थी। इसी दौरान ग्रामीण जिला मुख्यालय से सटे मोहनपुरा गांव के पास रॉन्ग साइड से कार एक ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कार में दो बच्चे भी बैठे थे। घायलों में से 6 ग्रामीणों को समीपस्थ गुजरात राज्य के दाहोद में रैफर किया गया है।
जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद झाबुआ कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि कार शादी के समारोह से लौट रही थी। टवेरा कार चालक की गलती बताई जा रही है। कार चालक ने रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार कर दी। इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई।