Advertisment

School Bus Accident : 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, ट्रक ने मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

School Bus Accident : 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, ट्रक ने मारी टक्कर, मची चीख-पुकार, Truck collided school bus. There were 40 children aboard

author-image
Bansal News
School Bus Accident : 40 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, ट्रक ने मारी टक्कर, मची चीख-पुकार

बलरामपुर। School Bus Accident 40 बच्चों को स्कूल ले जा रही बस के लिए एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घबराए बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 12 बच्चों के घायल होने की जानकारी है, जिनका इलाज किया जा रहा है। यह हदासा बलरामपुर में चांची के पास का है। बस ड्राइवर के साथ ही करीब एक दर्जन बच्चों के लिए भी चोटे आने की जानकारी मिल रही है, जिनका इलाज सीएचसी राजपुर में किया जा रहा है।

Advertisment

publive-image

जानकारी के मुताबिक ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस पटल गई। एनएच 343 पर हुए इस हादसे को जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे से डरे हुए बच्चों में चीख-पुकार मची हुई थी। जैसे ही बस पलटने की जानकारी पुलिस और एसडीएम को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। गनीमत यह है कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। - खबर में और जानकारी अपडेट की जा रही है।

Chhattisgarh cg Balrampur school bus overturned CG school bus accident Chanchi School bus full of children overturned School bus hit by truck
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें