AC Consumption: गर्मियों के मौसम ने भारत में दस्तक दे दी है। ऐसे में एयर कंडीशनर्स के इस्तेमाल होने शुरू हो गए हैं। वहीं AC के लगातार पूरे दिन चलने की वजह से कई बार बिजली का बिल होश भी उड़ा देते है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि AC का बिल लगभग आधा हो जाए इसके लिए बाजार में एक खास डिवाइस मौजूद है जो आपके बड़े काम आ सकता है। आज हम आपको इस डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से एयर कंडीशनर चलने के दौरान बिजली का बिल जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं होता है।
जानिए डिवाइस के बारें में
हम जिस डिवाइस की बात कर रहे है उसे टेंपरेचर कंट्रोल या क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस भी कहा जाता है। इसका मुख्य काम AC को पूरे दिन चलने से रोकना होता है। ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि रूम ठंडा होने के बावजूद AC चलता रहता है जो बिल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। ये डिवाइस जरूरत पड़ने पर ही एयर कंडीशनर को ऑन होने का सिग्नल भेजता है।
बता दें कि इस डिवाइस में लगे सेंसर तापमान पर लगातार नजर बनाए रखते है। जैसे ही कमरे का तापमान जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है यह डिवाइस एयर कंडीशनर को ऑन कर देगा। वहीं दूसरी ओर जैसे ही तापमान जरूरत से ज्यादा ठंडा हो जाता है तो यह एयर कंडीशनर को तापमान बढ़ाने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से कमरे का तापमान बना रहता है।