Advertisment

AC Consumption: AC के बिल से है परेशान, लगाए ये सेंसर, बिल हो जाएगा आधा

AC Consumption: AC के बिल से है परेशान, लगाए ये सेंसर, बिल हो जाएगा आधा AC Consumption: Troubled by the AC bill, install this sensor, the bill will be halved

author-image
Bansal News
AC Consumption: AC के बिल से है परेशान, लगाए ये सेंसर, बिल हो जाएगा आधा

AC Consumption: गर्मियों के मौसम ने भारत में दस्तक दे दी है। ऐसे में एयर कंडीशनर्स के इस्तेमाल होने शुरू हो गए हैं। वहीं AC के लगातार पूरे दिन चलने की वजह से कई बार बिजली का बिल होश भी उड़ा देते है। ऐसे में अगर आप चाहते है कि AC का बिल लगभग आधा हो जाए इसके लिए बाजार में एक खास डिवाइस मौजूद है जो आपके बड़े काम आ सकता है। आज हम आपको इस डिवाइस के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से एयर कंडीशनर चलने के दौरान बिजली का बिल जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं होता है।

Advertisment

जानिए डिवाइस के बारें में

हम जिस डिवाइस की बात कर रहे है उसे टेंपरेचर कंट्रोल या क्लाइमेट कंट्रोल डिवाइस भी कहा जाता है। इसका मुख्य काम AC को पूरे दिन चलने से रोकना होता है। ज्यादातर मौकों पर देखा जाता है कि रूम ठंडा होने के बावजूद AC चलता रहता है जो बिल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है। ये डिवाइस जरूरत पड़ने पर ही एयर कंडीशनर को ऑन होने का सिग्नल भेजता है।

बता दें कि इस डिवाइस में लगे सेंसर तापमान पर लगातार नजर बनाए रखते है। जैसे ही कमरे का तापमान जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है यह डिवाइस एयर कंडीशनर को ऑन कर देगा। वहीं दूसरी ओर जैसे ही तापमान जरूरत से ज्यादा ठंडा हो जाता है तो यह एयर कंडीशनर को तापमान बढ़ाने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से कमरे का तापमान बना रहता है।

AC Bill AC Bill Reduce AC Electric Consumption AC Fuel Consumption Bill Reducing Tips electric bill Electric Bill Reduce
Advertisment
चैनल से जुड़ें