बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों का कैंसिल होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल किया है। इस बार 16 मेमू स्पेशल ट्रेनें 6 व 7 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए कैंसिल किया गया है।
आगे कब इन ट्रेनों को फिर से चालू किया जाएगा इस संबंध ने रेलवे ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है वहीं इसके बाद दिवाली भी आ रही है।
ट्रेनें लगातार रद्द हो रही
बावजूद इसके ट्रेनें लगातार रद्द हो रही है। इससे प्रदेशवासियों को खासी परेशानी हो रही है। लोगों को महंगा किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 4 ट्रेनों को 4 दिन के लिए रद्द किया जा रहा है।
विभिन्न सेक्शनों में होना है मेंटनेस वर्क
इसके साथ ही रेलवे की तरफ से कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार व मेंटेनेंस के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन 6 व 7 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए प्रभावित रहेगा।
तीसरी एवं सातवीं रेलवे लाइन पर होगा काम
यह काम अलग-अलग दिनों में किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के वाडी बंदर नया कोचिंग डिपो को तीसरी एवं सातवीं रेलवे लाइन से जोड़ने का काम होना है इसी वहज से कई ट्रेनों को एक साथ कैंसिल किया गया है।
इन ट्रेनों को किया कैंसिल
रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से।
बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से ।
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से ।
रायपुर-दुर्ग–रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से ।
मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से।
चाँदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से ।
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से ।
गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand News: राज्य कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों को किया मंजूर, कैंसर-रैबीज को लेकर किया यह फैसला
Weather Update Today: आज इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रेलवे न्यूज, छत्तीसगढ़ ट्रेन रद्द, बिलासपुर रेल मंडल, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Railway News, Chhattisgarh Train Cancelled, Bilaspur Railway Division,