Advertisment

Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के चल गांव में बारिश से बही ट्रॉली, इतने गावों का संपर्क कटा

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी के चल गांव में भारी बारिश के कारण उफनाई धौली नदी में दुनिया से संपर्क कट गया।

author-image
Bansal news
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ के चल गांव में बारिश से बही ट्रॉली, इतने गावों का संपर्क कटा

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की दारमा घाटी के चल गांव में भारी बारिश के कारण उफनाई धौली नदी में ट्रॉली बहने से गांव का शेष दुनिया से संपर्क कट गया।

Advertisment

ट्रॉली बहने से संपर्क टूटा

पिथौरागढ़ की जिला अधिकारी रीना जोशी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम हुई भारी बारिश में गांव को शेष दुनिया से जोड़ने वाली ट्रॉली बह गई, जिससे वहां रहने वाले 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। उन्होंने कहा, “भारी बारिश से उफनाई धौली नदी में ट्रॉली बहने के कारण गांव का शेष दुनिया से संपर्क टूट गया है, लेकिन वहां जान-माल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।”

प्रशासन ने नदी को पार करने के लिए लगा दी थी ट्रॉली 

दारमा घाटी के दूसरे छोर पर स्थित चल गांव तक आने-जाने के लिए के लिए धौली नदी पर एक ट्रॉली स्थापित की गई थी। चल गांव के निवासी दिनेश चलाल ने बताया, “पहले यहां आवागमन के लिए लोहे का एक पुल था, जो 2013 में आई प्राकृतिक आपदा में बह गया। इसके बाद, प्रशासन ने नदी को पार करने के लिए ट्रॉली लगा दी थी।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1677176021853024256?s=20

ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के 25 से ज्यादा लोग उच्च हिमालयी क्षेत्र में उगने वाली जड़ी-बूटी यारसा गोम्बू को एकत्रित करके लौटने वाले हैं और उफनाई धौली नदी को बिना ट्रॉली के पार करने का प्रयास करने से उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है।

Advertisment

चलाल ने कहा, “अगर ट्रॉली जल्द नहीं लगाई गई, तो गांव वालों को 20 किलोमीटर ऊपर की ओर चलना पड़ेगा, ताकि वे धौली नदी पर बने एक अन्य पुल का इस्तेमाल कर निकटवर्ती धारचूला बाजार पहुंच सकें।” प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित एजेंसी से अगले दो दिनों में गांव में नयी ट्रॉली स्थापित करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें :

Shravan Somvar: शिव आराधना के 10 शक्तिशाली मंत्र, इस सावन हर सोमवार को करें इनका जाप, होंगे ये लाभ

Mumbai News: उद्धव ठाकरे को लगा झटका, विधान परिषद की यह नेता शिंदे की शिवेसना में होंगी शामिल

Advertisment

Telgana News: फलकनुमा एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग, इस वजह से लगी आग

Telgana News: फलकनुमा एक्सप्रेस के डिब्बों में लगी आग, इस वजह से लगी आग

Amazon Renewed Products : लैपटॉप की कमी अब होगी पूरी, मोबाइल से भी कम दाम में मिल रहा यह लैपटॉप

Advertisment

pithoragarh news Darma-Valley Pithoragarh News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें