Advertisment

Global Chess League: त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने जीता ग्लोबल शतरंज लीग का खिताब

रेपिड बाजी के दो दौर ड्रॉ रहे बाद ब्लिट्ज बाजी के दो दौर भी बराबरी पर छूटे। चैंपियन का फैसला सडल डेथ ब्लिट्ज बाजियों की श्रृंखला के साथ हुआ

author-image
Bansal news
Global Chess League: त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स  ने जीता ग्लोबल शतरंज लीग का खिताब

दुबई । डेनमार्क के ग्रैंडमास्टर योनास जेयर ने ‘सडन डेथ’ मुकाबले में अपग्रेड मुंबा मास्टर्स के जोवाखीर सिंदारोव को हराकर त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स को पहली ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) का खिताब दिलाया।

Advertisment

चौथी बाजी में आया फैसला

तीन चरण के टाईब्रेक के जरिए विजेता का फैसला किया। रेपिड बाजी के दो दौर ड्रॉ रहे जबकि इसके बाद ब्लिट्ज बाजी के दो दौर भी बराबरी पर छूटे। चैंपियन का फैसला अंतत: सडल डेथ ब्लिट्ज बाजियों की श्रृंखला के साथ हुआ जहां चौथी बाजी में फैसला आया।

टूर्नामेंट के सबसे अनुभवहीन खिलाड़ियों में शामिल रहने के अलावा अपने अधिकांश मुकाबले गंवाने वाले जेयर ने हालांकि सबसे महत्वपूर्ण लम्हे पर टीम के लिए जीत दर्ज की।

जेयर जीत के बाद कहा

जेयर ने रविवार रात की जीत के बाद कहा, ‘‘अंतिम बाजी बेहद तनावपूर्ण थी। यह बेहद रोमांचक थी। मैं अब भी कांप रहा हूं। लेवोन अरोनियम (टीम कप्तान) ने मुझे कहा कि आप संघर्ष करो, अगर आप इस बाजी को जीतते हैं तो आप प्रतियोगिता जीत जाओगे।’’

Advertisment

पांच लाख डॉलर की मिला इनामी राशि

इस महत्वपूर्ण जीत से जेयर ने ना सिर्फ अपनी टीम के लिए खिताब जीता बल्कि पांच लाख डॉलर की इनामी राशि भी टीम को मिला। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 10 लाख डॉलर थी। त्रिवेणी ने पहले रेपिड मैच में 9-7 से जीत दर्ज की जिसमें आरोनियम ने मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को हराया।

दूसरे मैच में मुंबा मास्टर्स ने त्रिवेणी को 12-3 से हराया। स्कोर टाई होने के बाद ग्रैंड फिनाले के नतीजे के लिए दो दौर की ब्लिट्ज टाईब्रेक बाजी खेली गई जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी के पास तीन मिनट थे। प्रत्येक चाल के बाद दो सेकेंड अतिरिक्त मिलने थे।

मुंबा मास्टर्स ने बनाया दबदबा

मुंबा मास्टर्स ने सभी बोर्ड पर दबदबा बनाया और बोर्ड तीन, पांच और छह में आसान जीत दर्ज की। अन्य बाजियां ड्रॉ रही। मुंबा ने पहले दौर का टाईब्रेक 14-5 से जीता। दूसरे दौर में त्रिवेणी ने वापसी करते हुए 13-7 से जीत दर्ज की। मुंबा और त्रिवेणी के एक-एक दौर जीतने के बाद चैंपियन का फैसला सडन डेथ से हुआ।

Advertisment

सडन डेथ मुकाबला सिर्फ एक बोर्ड पर खेला गया जिसका चयन ड्रॉ के जरिए हुआ। पहले जोड़ी सारा खादेम और भारत की हरिका द्रोणवल्ली की बनी। यह बाजी बराबरी पर छूटी।    अगली दो बाजी भी ड्रॉ रही जिसके बाद जेयर ने यादगार जीत दर्ज की।

dubai दुबई denmark डेनमार्क Global Chess League Grandmaster Jonas Jaer Triveni Continental Kings ग्रैंडमास्टर योनास जेयर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें