Advertisment

Triumph Speed 400: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X का हुआ अनावरण, जानें कब होगा भारत में लॉन्च

author-image
Bansal news
Triumph Speed 400: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X का हुआ अनावरण, जानें कब होगा भारत में लॉन्च

Triumph Speed 400: ब्रिटेन की प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माता, ट्रायम्फ ने पहली दो मेड-इन-इंडिया, ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स बाइक का अनावरण किया है।

Advertisment

इन बाइक्स को ब्रिटिश ट्रायम्फ और भारत की बजाज ऑटो के बीच सहयोग से विकसित किया गया है। बाइक्स का निर्माण महाराष्ट्र में बजाज की चाकन सुविधा में किया जाएगा।

ऐसा लगता है कि दोनों बाइकें, Triumph's Speed 400 और Scrambler 400 X, ट्रायम्फ की बड़ी बाइक्स से प्रेरित हैं।

Triumph's Speed 400 and Scrambler 400 X: 400cc इंजन

ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X में एक ही इंजन का उपयोग किया गया है, जिसे इन बाइक्स के लिए नए सिरे से विकसित किया गया है।

Advertisment

ये बाइकें उन नए ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं, जो अपना पहला बड़ा दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं।

398 सीसी चार-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड, डीओएचसी सिंगल-सिलेंडर यूरो-5 के अनुरूप है और 39.4 बीएचपी और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि इंजन के डीओएचसी सिलेंडर हेड और क्रैंकशाफ्ट को कम गति पर चलने की क्षमता के लिए जड़ता को अनुकूलित करने के लिए पूरी तरह से वजनदार और संतुलित किया गया है।

Advertisment

इसके अलावा, इंजन को फ्री-रेविंग इंजन से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग गियर अनुपात पर इसे अधिक ट्रैक्टेबल बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Triumph's Speed 400 and Scrambler 400 X: डिज़ाइन और निर्माण

दोनों बाइकें हल्की हैं और चलने में तेज़ स्पीड वाली हैं। जहां स्पीड 400 का वजन 170 किलोग्राम है, वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स का वजन 179 किलोग्राम है।

स्पीड पर बैठने की ऊंचाई 790 मिमी और स्क्रैम्बलर पर 835 मिमी है।

दोनों बाइक्स में बड़े पिस्टन 43mm अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक सस्पेंशन है।

Advertisment

इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा?

ट्रायम्फ-बजाज के सहयोग से बनी यह नई बाइक 5 जुलाई, 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी। कीमतों की घोषणा भी उसी दिन होने की संभावना है।

इन बाइक्स का मार्केट लीडर रॉयल एनफील्ड के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। भारत में रेट्रो बाइक बाजार और भी रोमांचक होने वाला है।

क्योंकि हार्ले-डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर 4 जुलाई 2023 को अपनी X440 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

रॉयल एनफील्ड के साथ, इस बाजार में मौजूदा खिलाड़ियों में होंडा, जावा और बेनेली शामिल हैं

ये भी पढ़ें:

India Tour Of Ireland: वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड जाएगी टीम इंडिया, सीरीज को लेकर शेड्यूल जारी

Shajapur News: विद्युत वितरण कंपनी के दो कर्मियों को तीन साल की सश्रम कारावास की सजा

CM Yogi Guidelines: कांवड़ यात्रा और बकरीद को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश, जानें विस्तार से

Bigg Boss OTT 2: घर से बेघर हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Rahul Gandhi Karol Baag: मैकेनिक बने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मैकेनिकों से बातचीत करते हुए नजर

Scrambler 400 X Triumph's Speed 400 Triumph's Speed 400 and Scrambler 400 X Triumph's Speed 400 launching Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें