Advertisment

Tripura News: गैस आधारित थर्मल संयंत्र को संयुक्त चक्र बिजली उत्पादन संयंत्र में परिवर्तित करेगा त्रिपुरा

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने बिजली उत्पादन को दोगुना करने के लिए गैस आधारित थर्मल बिजली संयंत्र को एक व्यापक प्रक्रिया शुरू की है।

author-image
Bansal news
Tripura News: गैस आधारित थर्मल संयंत्र को संयुक्त चक्र बिजली उत्पादन संयंत्र में परिवर्तित करेगा त्रिपुरा

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने बिजली उत्पादन को दोगुना करने के लिए गैस आधारित थर्मल बिजली संयंत्र को संयुक्त चक्र संयंत्र में बदलने के लिए एक व्यापक प्रक्रिया शुरू की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सिपाहीजला जिले में त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम (टीएसईसीएल) द्वारा संचालित रोखिया के गैस आधारित थर्मल संयंत्र में अभी हर दिन 63 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

टीएसईसीएल के प्रबंध निदेशक देबाशीष सरकार ने  कहा, ‘‘ हम रोखिया बिजली संयंत्र को खुले चक्र से संयुक्त चक्र बिजली उत्पादन संयंत्र में परिवर्तित करके समान मात्रा में प्राकृतिक गैस का उपयोग कर करीब 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन करना चाहते हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि इससे रोखिया बिजली संयंत्र में बिजली उत्पादन दोगुना हो जाएगा। परियोजना की उत्पादकता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सरकार ने कहा, ‘‘ वर्तमान में प्राकृतिक गैस जलाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है जो अब व्यवहार्य व्यवसाय नहीं रह गया है।

यदि संयंत्र का आधुनिकीकरण (संयुक्त चक्र) किया जाए तो उत्पादकता करीब 120 मेगावाट होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) बिजली संयंत्र के नवीनीकरण के लिए 845.36 करोड़ रुपये प्रदान करने पर सहमत हुआ है।’’ राज्य में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। पिछले पांच वर्ष में 2.25 लाख नए पंजीकरण के साथ उपभोक्ताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में अब कुल उपभोक्ताओं की संख्या 9.71 लाख है। 

ये भी पढ़ें:

Sports News: खेल मंत्रालय ने पहलवानों को विशेष ट्रेनिंग शिविर और प्रतियोगिता के लिए रोमानिया भेजा

Nioda News: नोएडा ऑथोरिटी ने सात अधिकारियों को मकान खाली करने का दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Punjab News: पंजाब के तरनतारन में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने फायरिंग कर पाकिस्‍तानी घुसपैठिए को किया ढेर

G-20: सीतारमण ने कर्ज में डूबे देशों की मदद का किया आह्वान, पढ़ें विस्तार से

Karnataka News: मंगलुरु में एक्सप्रेस ट्रेन से इतने लाख रुपये का गांजा जब्त, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर

Advertisment
बिजली उत्पादन power generation rokhia thermal plant थर्मल संयंत्र रोखिया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें