Advertisment

TRIPURA NEWS: त्रिपुरा सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करेंगे गांव का नामकरण

author-image
Bansal news
TRIPURA NEWS: त्रिपुरा सरकार का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम करेंगे गांव का नामकरण

अगरतला। त्रिपुरा सरकार ने राज्य के 75 सीमावर्ती गांवों का नामकरण उन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने का फैसला किया है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई के दौरान अपने प्राणों की आहूति दी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

आज़ादी का अमृत महोत्सव

स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के मौके पर शुरू की गई पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में 75 सीमावर्ती गांवों का नाम बदलने की परियोजना शुरू की गई है। सूचना एवं सांस्कृतिक सचिव पीके चक्रवर्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “ देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने का कार्यक्रम जुलाई में शुरू होगा जो इस साल 15 अगस्त तक पूरा होगा।”

स्वतंत्रता सेनानियों की सूची तैयार

उन्होंने कहा, “ ये 75 सीमावर्ती गांव सभी आठ जिलों में स्थित हैं और इनकी पहचान जिला स्तरीय समितियों द्वारा की जाएगी। प्रशासन ने पहले ही राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों की सूची तैयार कर ली है और देश की आजादी की लड़ाई में उनके योगदान की भी जानकारी जुटा ली है।”

75 स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित

चक्रवर्ती ने कहा कि इन गांवों में 75 स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और उनके परिवार के सदस्यों को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि केंद्र ने योजना को लागू करने के लिए पहले ही 3.13 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं।

Advertisment

ये  भी पढ़े :

NASA SPACE AGENCY: धरती की ओर तेजी से आ रहा 70 फीट का चट्टान! NASA के लिए नई मुसीबत

Mahendra Singh Dhoni: धोनी के लिए दिखा फैन का प्यार, खून से लिखा “आई लव यू माही, आपको आना है”

Asia University Ranking 2023: एशिया के टॉप 200 यूनिवर्सिटीयों से JNU बाहर, IISC का भी खिसका रैंक, देखें लिस्ट

Advertisment

Emergency in India: आज ही के दिन लगा था देश में आपातकाल, छिन गई थी लोगों की स्वतंत्रता

india news in hindi Latest India News Updates Tripura News freedom fighters tripura freedom movement Government of tripura information and cultural affairs secretary pk chak naming of 75 border villages त्रिपुरा सरकार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें