Advertisment

Tripura New Government Formation: जानिए कौन बनेगा त्रिपुरा का राजा ! 8 मार्च को होगा शपथ ग्रहण, जानिए अब तक की ताजा अपडेट

इस वक्त की बड़ी खबर त्रिपुरा से सामने आ रही है जहां पर बीजेपी के माणिक साहा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को इस्तीफा सौंपा है।

author-image
Bansal News
Tripura New Government Formation: जानिए कौन बनेगा त्रिपुरा का राजा ! 8 मार्च को होगा शपथ ग्रहण, जानिए अब तक की ताजा अपडेट

Tripura New Government Formation: इस वक्त की बड़ी खबर त्रिपुरा से सामने आ रही है जहां पर बीजेपी के माणिक साहा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को इस्तीफा सौंपा है।जिसके साथ ही त्रिपुरा की नई सरकार का शपथ ग्रहण 8 मार्च को होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि, एक बार फिर माणिक साहा त्रिपुरा के पद पर बने रह सकते है।

Advertisment

जानिए क्या बोले सीएम माणिक साहा

आपको बताते चलें कि, यहां पर राजभवन से राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए माणिक साहा ने कहा कि, हम लोग आज राज्यपाल के पास आए और मैंने अपना इस्तीफा उनको सौंपा. माणिक साहा ने आगे कहा, "राज्यपाल ने कहा कि जब तक नई सरकार नहीं बनती तब तक मैं काम करूं." माणिक साहा ने ये भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को हो सकता है।

जानिए क्या रहे त्रिपुरा के नतीजे

आपको  बताते चलें कि, त्रिपुरा के नतीजों में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार लेफ्ट-कांग्रेस को झटका देते हुए 32 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट जीती. ऐसे में बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा अब प्रदेश में 33 हो गया है। इसके अलावा पार्टी ने टिपरा मोथा ने चुनाव को लेकर हैरान कर दिया है। पूर्ववर्ती राजघराने के वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा की पार्टी को चुनाव में 13 सीटों पर जीत मिली है. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 14 सीट हासिल कीं. देबबर्मा की पार्टी ने जनजातीय क्षेत्र में वाम दल के वोट में सेंध लगाई।

Advertisment
Tripura News tripura tripura election tripura elections tripura assembly election 2023 tripura election 2023 tripura election 2023 date tripura assembly election Tripura Elections 2023 tripura election news tripura election live tripura election tmc tripura election result tripura election 2023 live tripura election 2023 video tripura election results tripura elections exit polls tripura news today tripura poll 2023 tripura result live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें