Tripura New Government Formation: इस वक्त की बड़ी खबर त्रिपुरा से सामने आ रही है जहां पर बीजेपी के माणिक साहा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को इस्तीफा सौंपा है।जिसके साथ ही त्रिपुरा की नई सरकार का शपथ ग्रहण 8 मार्च को होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि, एक बार फिर माणिक साहा त्रिपुरा के पद पर बने रह सकते है।
जानिए क्या बोले सीएम माणिक साहा
आपको बताते चलें कि, यहां पर राजभवन से राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए माणिक साहा ने कहा कि, हम लोग आज राज्यपाल के पास आए और मैंने अपना इस्तीफा उनको सौंपा. माणिक साहा ने आगे कहा, “राज्यपाल ने कहा कि जब तक नई सरकार नहीं बनती तब तक मैं काम करूं.” माणिक साहा ने ये भी कहा कि शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को हो सकता है।
Today met Hon’ble Governor of Tripura Shri Satyadeo Narain Arya Ji at Raj Bhavan and submitted my resignation as Chief Minister.
He accepted the resignation and asked me to continue as caretaker CM till formation of the new government. pic.twitter.com/iuy8aVAfYn
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) March 3, 2023
जानिए क्या रहे त्रिपुरा के नतीजे
आपको बताते चलें कि, त्रिपुरा के नतीजों में बीजेपी ने लगातार दूसरी बार लेफ्ट-कांग्रेस को झटका देते हुए 32 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट जीती. ऐसे में बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा अब प्रदेश में 33 हो गया है। इसके अलावा पार्टी ने टिपरा मोथा ने चुनाव को लेकर हैरान कर दिया है। पूर्ववर्ती राजघराने के वंशज प्रद्योत किशोर देबबर्मा की पार्टी को चुनाव में 13 सीटों पर जीत मिली है. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा था. वहीं, वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 14 सीट हासिल कीं. देबबर्मा की पार्टी ने जनजातीय क्षेत्र में वाम दल के वोट में सेंध लगाई।