Advertisment

Tripura Murder Case: GF ने 'गिफ्ट' देने के लिए घर बुलाया, फिर भाई ने की गला घोंटकर हत्या,आइसक्रीम फ्रीजर में मिली लाश

Tripura Electrician Sariful Islam Ice Cream Freezer Murder Case बैग में बंद हालत में एक आइसक्रीम फ्रीजर से बरामद हुआ। यह शव उसके ही कथित प्रेम संबंध के कारण रची गई साजिश के तहत छिपाया गया था।

author-image
anjali pandey
Tripura Murder Case: GF ने 'गिफ्ट' देने के लिए घर बुलाया, फिर भाई ने की गला घोंटकर हत्या,आइसक्रीम फ्रीजर में मिली लाश

Tripura Murder Case: इंदौर का चर्चित राजा हत्याकांड मामला थमा ही नहीं था कि अब त्रिपुरा के धलाई जिले के गंदाचेरा बाजार में एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है, जिसने पूरे राज्य को हिला दिया है। 8 जून को लापता हुए युवक सरिफुल इस्लाम (28) का शव 10 जून को एक ट्रॉली बैग में बंद हालत में एक आइसक्रीम फ्रीजर से बरामद हुआ। यह शव उसके ही कथित प्रेम संबंध के कारण रची गई साजिश के तहत छिपाया गया था।

Advertisment

ये भी पढ़ें : अंबेडकर मूर्ति का विवाद: ग्वालियर-मुरैना सीमा पर रोका जनसैलाब, भीम आर्मी का मंच से ऐलान, हाईकोर्ट परिसर में लगेगी मूर्ति

प्रेम जाल में फंसाकर की गई हत्या

सरिफुल इस्लाम अगरतला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बतौर इलेक्ट्रीशियन कार्यरत था। घटना की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, उसे एक युवती नवनीता दास ने 8 जून की शाम को "गिफ्ट देने" के बहाने घर बुलाया। लेकिन वहां पहले से ही मौजूद नवनीता का चचेरा भाई दिबाकर साहा, जो एक मेडिकल छात्र है, और उसके दो दोस्त पहले से ही मौजूद थे। तीनों ने मिलकर गला घोंटकर सरिफुल की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में डालकर एक दिन तक वहीं रखा गया।

शव को ठिकाने लगाने की सोची-समझी साजिश

हत्या के अगले दिन, दिबाकर के माता-पिता -दीपक साहा और देबिका साहा, अगरतला पहुंचे। उन्होंने वह ट्रॉली बैग लिया और गंदाचेरा स्थित अपने घर ले गए। वहां, अपनी दुकान के आइसक्रीम फ्रीजर में शव को छिपा दिया।

Advertisment

पुलिस अधीक्षक किरण कुमार के अनुसार, यह मामला लव ट्रायंगल से जुड़ा है। दिबाकर की चचेरी बहन नवनीता, सरिफुल से प्रेम करती थी, लेकिन दिबाकर भी उसी से एकतरफा प्रेम करता था। दिबाकर इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर पा रहा था। वह नवनीता के ऊपर जबरन हक जमाना चाहता था और उसे शारीरिक संबंध के लिए मजबूर करना चाहता था। लेकिन उसे लगता था कि जब तक सरिफुल जिंदा है, वह अपने इरादों में सफल नहीं हो सकता। इसी कारण उसने यह भयावह साजिश रची।

ये भी पढ़ें :  राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई: मां के गले लगकर फूट-फूटकर रोया गोविंद, कहा- बहन को हो फांसी की सजा!

कैसे हुई हत्या ?

पुलिस जांच में सामने आया कि सरीफुल को उसकी प्रेमिका नवनीता दास ने गिफ्ट देने के बहाने घर बुलाया था। वहां पहले से मौजूद युवती का चचेरा भाई दिबाकर साहा और उसके दो साथी ने सरीफुल की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को ट्रॉली बैग में भर दिया।

Advertisment

कौन-कौन गिरफ्तार?

पुलिस ने डिजिटल चैट, कॉल रिकॉर्ड और GPS लोकेशन के आधार पर कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन मुख्य आरोपी, एक महिला और दिबाकर के माता-पिता शामिल हैं। सभी को 12 जून को अदालत में पेश किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर चर्चाएं

यह घटना हाल ही में सामने आए मेघालय के 'हनीमून मर्डर केस' जैसी ही है, जिसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि भावनात्मक टकराव कैसे हिंसक अपराधों में बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Dream11 Winner: करोड़पति बना छत्तीसगढ़ का किसान, Dream11 में 39 रुपए लगाकर जीते 4 करोड़ रुपये, बोला- ऐसे बदलुंगा तकदीर

Advertisment
love triangle Tripura Murder Tripura Crime त्रिपुरा मर्डर केस लव ट्रायंगल हत्या आइसक्रीम फ्रीजर में लाश सरिफुल इस्लाम हत्या नवनीता दास दिबाकर साहा त्रिपुरा समाचार northeast murder case Tripura love triangle Tripura freezer murder Agartala murder news Sariful Islam girl calls and kills boyfriend love murder India shocking crime news North East India crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें