Advertisment

Trips Under 2000: सिर्फ 2000 रुपये में करें भारत की इन 5 जगहों की सैर, यादगार हो जाएगा ट्रिप

Trips Under 2000: घूमना फिरना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है, लेकिन जब बात जेब ढीली करने की आती है, तो उसमें हम हाथ पीछे खीच लेते हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Trips Under 2000: सिर्फ 2000 रुपये में करें भारत की इन 5 जगहों की सैर, यादगार हो जाएगा ट्रिप

Trips Under 2000: घूमना फिरना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है, लेकिन जब बात जेब ढीली करने की आती है, तो उसमें हम हाथ पीछे खीच लेते हैं।

Advertisment

अगर आप भी पैसों की वजह से ट्रिप नहीं कर पा रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको यहां उन शहरों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप कम खर्च में भरपूर मस्ती कर सकते हैं।

चलिए आपको बताते हैं, भारत के उन 5 शहरों के बारे में, जहां लो बजट में भरपूर मस्ती की जा सकती है।

अंडरेट्टा, हिमाचल प्रदेश

[caption id="" align="alignnone" width="774"]Andretta Artist's Village Tourism (Palampur) (2024) - A Complete Travel Guide अंडरेट्टा, हिमाचल प्रदेश[/caption]

Advertisment

हिमाचल में बसा छोटा सा, लेकिन बेहद खूबसूरत गांव है अंडरेट्टा, जिसे Aritstic Village भी कहा जाता है। ये हिमाचल का ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जहां पर्यटकों की भीड़ कम ही देखने को मिलती है।

नेचर से लेकर एडवेंचर हर तरह के ट्रैवलर्स यहां आकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। रिलैक्सिंग वेकेशन के लिए ये बहुत ही शानदार जगह है।

गांव में तो आप नेचर ही एन्जॉय कर पाएंगे, लेकिन यहां से 180 किलोमीटर दूर बीर-बिलिंग पहुंचकर आप पैराग्लाइडिंग के मजे ले सकते हैं।

Advertisment

मांडू, मध्य प्रदेश

[caption id="" align="alignnone" width="766"]जानिए क्यों मध्य प्रदेश का मांडू एक वास्तुशिल्प चमत्कार है मांडू, मध्य प्रदेश[/caption]

मध्य प्रदेश का मांडू शहर भी कम बजट में सैर-सपाटे की शानदार जगह है। प्राकृतिक खूबसूरती के साथ मांडू अपने समृद्ध विरासत और वास्तुशिल्प के लिए जाना जाता है।

यह जगह राजकुमार बाज बहादुर और रानी रूपमती के बीच प्रेम का भी प्रतीक भी है।

Advertisment

वाराणसी, उत्तर प्रदेश

[caption id="" align="alignnone" width="766"]वाराणसी: सबसे पुराना जीवित शहर और भारत का हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र वाराणसी, उत्तर प्रदेश[/caption]

वाराणसी भारत की ऐसी जगह है, जहां आप घूमने फिरने के शौक के साथ-साथ धार्मिक चीजों का भी ज्ञान ले सकते हैं।

बनारस यानी वाराणसी, जहां हर बजट के हिसाब से रहने, खाने-पीने और घूमने की व्यवस्था एकदम लो बजट में मौजूद है।

यहां आप एक रात रुके या दो रात, आपको ज्यादा से ज्यादा 500 से 600 रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है।

साथ ही खाने के लिए भी इतने महंगे रेस्टोरेंट देखने की जररूत नहीं है, आप छोटे-मोटे ढाबों पर भी अपना पेट भर सकता है। साथ ही यहां की रंगीन शाम और पवित मंदिरों का आनंद लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है।

अमृतसर, पंजाब

[caption id="" align="alignnone" width="774"]अमृतसर | मानचित्र, मंदिर और इतिहास अमृतसर, पंजाब[/caption]

खूबसूरत अमृसतर स्वर्ण मंदिर के लिए बेहद मशहूर है। यहां से आती गुरबानी की मधुर आवाज यहां से आने जाने वाले लोगों को रोक देती है और इस मंदिर के दर्शन करने पर मजबूर कर देती है।

अगर आप स्वर्ण मंदिर की खूबसूरती के साथ वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति का जुनून देखना चाहते हैं, तो अमृतसर घूमने जरूर जाएं।

इस स्वर्ण मंदिर में आप मुफ्त में लंगर का भी स्वाद चख सकते हैं। ऐसा टेस्ट आपको शहर के किसी भी होटल या ढाबे में मिलना नामुमकिन है। अमृतसर में आप लो बजट में सब कुछ कर सकते हैं।

आगरा, उत्तर प्रदेश

[caption id="" align="alignnone" width="763"]Best Places In Agra For Visit आगरा, उत्तर प्रदेश[/caption]

ताजमहल के कारण आगरा भले ही एक फेवरेट टूरिस्ट प्लेस हो, पर यहां आने के और भी कई कारण हैं। इस जगह पर रहना और खाना दोनों ही बजट में हो सकता है।

दिल्ली या उसके आसपास रहने वाले यहां आकर एक दिन में ट्रिप कंप्लीट करके जा सकते हैं और इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें