Nida Khan BJP : उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव का रण अब तीसरे चरण पर है। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटेां पर वोट पड़ने वाले है। इस सीटों में से यादव लैंड की 7 जिले है। देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच एक मुद्दा काफी तेजी से गर्माया हुआ है। वो मुद्दा हिजाब विवाद है। हिजाब विवाद ने यूपी चुनाव की सियासत को गर्म करके रखा है। राजनैतिक जानकारों की माने तो हिजाब विवाद यूपी चुनाव में भाजपा को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि जो महिलाएं भाजपा को वोट देने वाली थी, वह अब हिजाब विवाद के चलते अपना इरादा बदल सकती है।
बुर्का पहनकर मांग रही भाजपा के लिए वोट
हिजाब विवाद से होने वाले नुकसान को पूरा करने के लिए बीजेपी की ओर से एक मुस्लिम महिला नेता बुर्का पहनकर प्रचार कर रही है। बीजेपी की यह महिला नेता तीन तलाक से पीड़ित है। हम बात कर रहे है निदा खान की। निदा खान इन दिनों यूपी में बीजेपी के लिए वोट मांग रही है। निदा खान बुर्का पहनकर मुस्लिम महिलाओं को भाजपा के कार्यो को बताकर भाजपा की ओर खिंचने का प्रयास कर रही है। निदा खान ने यूपी के पहले और दूसरे चरण में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया और अब वह अगले चरण की तैयारी में है। निदा खान पार्टी के प्रचार के दौरान बुर्खा पहनती है।
ऐसे कर संभाल रही चुनाव की कमान
निदा खान बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की नेता है। वह यूपी चुनाव में घर-घर जाकर प्रचार कर रही है। चुनाव प्रचार के दौरान निदा खान महिला मतदाताओं के साथ छोटी-छोटी बैठकें करती है। वह छोटे-छोटे समूहों में घर-घर प्रचार करने के लिए जाती है। निदा अपने चुनावी प्रचार अभियान के दौरान महिला मतदाताओं को भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताती है। निदा खान आमतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में प्रचार कर रही है।
कौन है निदा खान?
बीजेपी की स्टार प्रचारक के तौर पर उभकर सामने आई है। निदा खान ने कानून की पढ़ाई की है। निदा खान साल 2017 में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज की शिकायत दर्ज कराने के बाद सुर्खियों में आईं थी। निदा खान ने बरेली के एक बड़े परिवार से आने वाले अपने पति पर तीन तलाक का आरोप लगाया था। जानकारी के अनुसार निदा खान का आला हजरत खानदान के मौलाना उस्मान रजा खान अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खान के साथ निकाह हुआ था। निदा का शीरान से तलाक हो चुका है। जिसकी लड़ाई निदा खान आज भी लड़ रही हैं। निदा खान का तीन तलाक का मामला बरेली की निजी अदालत में चल रहा है। निदा खान का निकाह शीरान रजा खान से साल 2015 में हुआ था। निदा के शौहर तलाक देने के बाद निदा ने आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी बनाई है, जिसके तहत वह तलाक पीड़िताओं के हक की आवाज बुलंद कर रही हैैं। और अब निदा खान यूपी चुनाव में भाजपा के लिए वोट जुटाने के काम में जुटी हुई है।