Triple Talaq: राजधानी भोपाल से दहेज के लालच में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां शादी के बाद बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर शौहर ने ससुराल में जाकर बीवी को तीन तलाक दे दिया. अपनी पत्नी को 3 बार तलाक बोलकर पति ने रिश्ता खत्म कर दिया. जिसके बाद पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने पति और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण मामले में केस दर्ज
ससुराल के लोगों ने दामाद को काफी समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद पत्नी ने महिला थाने में जाकर शिकायत कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. मामले में पति समेत सास, ससुर और जेठ के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है. महिला थाना पुलिस अशोका गार्डन के मुताबिक 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2022 में उसकी शादी जगन्नाथ कालोनी निवासी मोहम्मद फराज से हुई थी.
बहन को दी थी बाइक हमें भी चाहिए
महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. लोग उलाहना देते थे कि तुम्हारी बहन की शादी में बाइक दी गई थी हमें भी दो. महिला ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए बाइक न दे पाने की बात कही तो ससुराल वाले लोग परेशान करने लगे साथ ही मानसिक प्रताड़ना देने लगे. इसके बाद वह मायके चली आई. उसके बाद पति एक दिन घर पहुंचा और तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता समाप्त होने की बात करने लगा.
यह भी पढ़ें: Mhow Blast: महू में आर्मी के हेमा रेंज बकरी चराने पहुंचे बच्चे, बम फटने से 1 बच्चे की मौत दूसरा घायल