Advertisment

Triple Talaq Case: नौ साल से अलग रह रही पत्नी को घर आकर बोला तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दिल्ली पुलिस ने अलग रह रही पत्नी को कथित तौर Triple Talaq Case पर तीन तलाक बोलने और उसे थप्पड़ मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला...

author-image
Bansal News
Triple Talaq Case: नौ साल से अलग रह रही पत्नी को घर आकर बोला तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अलग रह रही पत्नी को कथित तौर Triple Talaq Case पर तीन तलाक बोलने और उसे थप्पड़ मारने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने रियाजुद्दीन नामक व्यक्ति को जांच में शामिल होने के लिए एक Triple Talaq Case नोटिस जारी किया है। पुलिस के मुताबिक उसकी पत्नी ने शिकायत की थी कि रियाजुद्दीन ने करीब नौ साल पहले उसे छोड़ दिया था और उस समय शरिया कानून के मुताबिक उसे तलाक भी दे दिया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाने में Triple Talaq Case दर्ज शिकायत में, महिला ने आरोप लगाया कि रियाजुद्दीन 20 अगस्त को तड़के दक्षिण-पूर्वी दिल्ली स्थित उसके घर आया था और जब उसने दरवाजा खोला, तो रियाज़ुद्दीन ने उसे कथित रूप से थप्पड़ मारा और तीन तलाक बोल दिया।

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सीआरपीसी की संबंधित Triple Talaq Case धाराओं के तहत महिला का बयान दर्ज किया गया और उसके पति को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भी जारी किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354 ए, 354 बी 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment
Bansal News delhi Husband bansal india news in hindi india news india headlines latest india news तीन तलाक दिल्ली दिल्ली पुलिस भारत Samachar riyazuddin slapping Triple Talq थप्पड़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें