jashpur: जशपुर जिले में फोन पर तीन तलाक का मामला सामने आया है। कुनकुरी शहर की एक महिला ने फोन पर तीन तलाक देने पर पति के खिलाफ कुनकुरी थाने में शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने महिला के पति इश्तियाक आलम के खिलाफ पीडि़ता की शिकायत पर पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।triple talaq case
क्या है मामला
दरअसल 2007 में कुनकुरी शहर की मुस्लिम युवती का निकाह झारखण्ड के बालूमात शहर के युवक इश्तियाक आलम के साथ हुआ था। निकाह के बाद जब दो-तीन साल तक महिला के बच्चे नहीं हुए तो उसका पति इश्तियाक अपनी बीबी के साथ मौके-बेमौके झगड़ा करने लगा। इस पर पीड़िता 3 अक्टूबर 2021 को अपने मायके आ गई।19 अक्टूबर 21 को शौहर ने फोन पर बात की और कहा कि तुम्हें मैं तलाक देता हूं और तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर फोन काट दिया। शौहर के इस बात की तस्दीक करने जब पीड़ित बीबी अपने भाई के साथ ससुराल गई तो वहां उसके साथ बुरा सलूक किया जाने लगा। शौहर बीबी से बात तक करना बंद कर दिया, वहीं बीबी को पता चला कि उसने किसी और लड़की से निकाह भी कर लिया है। इसके बाद थक-हारकर पीड़िता मायके आ गई।triple talaq case