Advertisment

दिवाली पर डिंडौरी में ट्रिपल मर्डर: जमीनी विवाद पर पिता समेत 2 बेटों की हत्या से इलाके में फैली दहशत

Dindori Triple Murder Case: डिंडोरी जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां जमीनी विवाद के चलते 3 लोगों की हत्या कर दी गई।

author-image
Ujjwal Rai
DINDORI TRIPLE MURDER

Dindori Triple Murder Case: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में ट्रिपल मर्डर (Dindori Triple Murder Case) का मामला सामने आया है। यहां के गाड़ासरई के चन्दना ग्राम पंचायत में लालपुर गांव में जमीनी विवाद के चलते कुल्हाड़ी मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद तीसरे व्यक्ति की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

Advertisment

इस मामले (Dindori Triple Murder Case) में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, लालपुर गांव में दो मरावी परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। दिवाली वाले दिन पिता अपने बेटों के साथ खेत में काम कर रहा था, जहां दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। इस घटना (Dindori Triple Murder Case) के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट से सप्लाई शुरू: दिवाली पर 200 मेगावाट बिजली कंजम्पशन; प्लांट में सबकुछ स्वदेशी

DINDORI TRIPLE MURDER

पिता समेत 2 बेटों की हत्या

इस मामले (Dindori Triple Murder Case) में थाना प्रभारी दुर्गा नगपुरे ने बताया कि ये घटना गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे की है। इस मामले में एक घंटे बाद जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच थी। यहां पहुंचते ही धर्म सिंह और उसके बड़े बेटे शिवराज की मौत हो चुकी थी। वहीं छोटा बेटे रघुराज की गंभीर हालत थी। इस दौरान गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: 68 साल का हुआ देश का दिल, जानें कैसे इसके गठन में लग गए थे 34 महीने, अब तक कितना बदला MP

Advertisment
चैनल से जुड़ें