Advertisment

Trinamool Congress Foundation Day : ममता ने तृणमूल के स्थापना दिवस पर संघीय ढांचे को मजबूत करने का संकल्प लिया

Trinamool Congress Foundation Day : ममता ने तृणमूल के स्थापना दिवस पर संघीय ढांचे को मजबूत करने का संकल्प लिया Trinamool Congress Foundation Day: Mamta pledges to strengthen federal structure on Trinamool's foundation day

author-image
Bansal News
Trinamool Congress Foundation Day : ममता ने तृणमूल के स्थापना दिवस पर संघीय ढांचे को मजबूत करने का संकल्प लिया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शनिवार को बधाई दी और देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने का संकल्प लिया। बनर्जी ने कांग्रेस छोड़कर एक जनवरी, 1998 को तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मैं हमारे सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मां-माटी-मानुष परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देती हूं।

Advertisment

अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लें

हमारी यात्रा एक जनवरी, 1998 को आरंभ हुई थी और हम तभी से लोगों की सेवा करने एवं उनका कल्याण सुनिश्चित के अपने प्रयासों के प्रति प्रतिबद्ध रहे हैं।’’ बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने 2021 विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी और वह लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम नव वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, तो आइए, ऐसे में हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लें। एक दूसरे के साथ दयालुता और सम्मान के साथ व्यवहार करें। मैं आपके आशीर्वाद के लिए आपको धन्यवाद देती हूं।’’ तृणमूल ने 2001 और 2006 में दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सफल नहीं हुई। इसके बाद उसने 2011 में शक्तिशाली वाम मोर्चा को हराकर जीत हासिल की।

Congress Trinamool congress Trinamool congress meghalaya tmc meghalaya congress all india trinamool congress all india trinamool congress (political party) all india trinamool student congress (organization) congress breaking congress joins tmc congress mla in meghalaya congress mla in tmc congress mlas in meghalaya joins tmc mamata banerajee tmc foundation day controversy tmc yuva foundation day tmcp foundation day rally tmcp foundation rally trinamool chairperson
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें