/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Brics-summit-pm-modi-tricolor-pick-up.jpg)
BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चल रहा है। इस दौरान आज बुधवार को जोहान्सबर्ग में ग्रुप फोटो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन पर भारतीय तिरंगे देखा और ये सुनिश्चित किया कि वे उस पर कदम न रखें।
इसके बाद पीएम ने तिरंगे को उठाया और अपने पास रख लिया। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने भी कुछ ऐसा ही किया।
तिरंगा उठा कर जेब में रखा
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, जो पहले तो अपने देश के झंडे पर कदम रख चुके थे, लेकिन उन्होंने पीएम मोदी का इशारा देखा और बाद में अपना झंडा उठा लिया।
https://twitter.com/ANI/status/1694281671489859872?s=20
पीएम ने तिरंगे को जेब में रखने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ फोटो खिंचाई।
ब्रिक्स सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि जोहान्सबर्ग जैसे खूबसूरत शहर में एक बार फिर आना मेरे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के लिए बहुत खुशी की बात है। इस शहर का भारतीयों और भारतीय इतिहास से गहरा और पुराना रिश्ता है।
यहां से कुछ दूरी पर है टॉलस्टॉय फार्म स्थित है जिसका निर्माण 110 साल पहले महात्मा गांधी ने करवाया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत, यूरेशिया और अफ्रीका के महान विचारों को जोड़कर हमारी एकता और सद्भाव की मजबूत नींव रखी थी।
पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स को भविष्य के लिए तैयार संगठन बनाने के लिए हमें अपने संबंधित समाजों को भी भविष्य के लिए तैयार करना होगा और टेक्नोलॉजी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गौरतलब है कि ब्रिक्स ग्रुप में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: CM अरविंद केजरीवाल की गारंटी घर-घर पहुंचाने की तैयारी, “आप” ने बनाई ग्राम समितियां
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक, जानें श्राइन बोर्ड ने क्यों लिया बड़ा फैसला
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, जानें कैसा रहा छात्रनेता से सीएम तक सफर
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें