Advertisment

Raincoat Buying Tips: बारिश के मौसम में रेनकोट खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्‍यान, जिससे आप नहीं होंगे परेशान

Raincoat Buying Tips and Tricks: भारत में मानसून का मौसम चल रहा है। देश में चारों तरफ सुहानी बारिश का दौर जारी है।

author-image
Aman jain
Raincoat Buying Tips: बारिश के मौसम में रेनकोट खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्‍यान, जिससे आप नहीं होंगे परेशान

Raincoat Buying Tips and Tricks: भारत में मानसून का मौसम चल रहा है। देश में चारों तरफ सुहानी बारिश का दौर जारी है।

Advertisment

भारत में अक्‍सर ये देखने को मिलता है कि बारिश से बचने के लिए ज्‍यादातर लोग रेनकोट और छाते का इस्तेमाल करते हैं।

बारिश के दिनों में ऐसा हमेशा देखने को मिलता है कि लोग घर या ऑफिस से निकलने से पहले अपने साथ रेनकोट या छाता लेना नहीं भूलते हैं।

publive-image

मानसून में जहां कलरफुल छाता रखकर आप अपने लुक को मेंटेन कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रेनकोट (Raincoat) खरीदते समय आपको किन बातों का ध्‍यान रखना है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1816454434882195956

इन बताई जा रही बातों को ध्‍यान में रखकर आप बारिश से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश और कूल दिख सकते हैं।

रेनकोट का टाइप देखें

रेनकोट खरीदते समय आप रेनकोट के अलग-अलग टाइप चेक कर सकते हैं। रेनकोट कई टाइप का आता है जैसे ट्रेंच स्टाइल रेनकोट, रिवर्सिबल रेनकोट, पोंचो स्टाइल रेनकोट और स्पोर्ट अप रेनकोट।

publive-image

इतने प्रकार के रेनकोट में आपको अपने स्टाइल और पसंद का रेनकोट को चुनना है। इनमें से आप आसानी से अपने लिए अच्‍छा रेनकोट चुन सकते हैं।

Advertisment

रेनकोट की फिटिंग का रखें ध्‍यान

अक्‍सर ऐसा देखने को मिलता है कि रेनकोट कपड़ों के ऊपर ही पहना जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग काफी ढीला रेनकोट खरीदना पसंद करते हैं जिससे उसे आसानी से पहना जा सके, लेकिन बेस्ट लुक पाने के लिए रेनकोट की  फिटिंग सही होनी चाहिए।

रेनकोट खरीदते समय सबसे पहले उसकी लंबाई चेक करें। ध्यान रहे कि ज्यादा लंबा रेनकोट आपको नहीं खरीदना है।

publive-image

अपका लंबा रेनकोट कीचड़ में जल्दी गंदा हो सकता है। इसी के साथ शॉर्ट्स पर पहनने के लिए आप मिड लेंथ का रेनकोट भी खरीद सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावा बारिश से बचने के लिए हाई नेक कॉलर के साथ कैप वाला रेनकोट ही खरीदें। इससे आप बारिश से आसानी से बच सकते हैं।

रेनकोट के रंग को जरूर देखें

आजकल मार्केट में अलग-अलग रंग के रेनकोट मौजूद रहते है। रेनकोट में आप जिस कलर को पाना चाहते हैं वो आपको आसानी से मिल जाएगा।

publive-image

ऐसे में आप अपनी पसंद का कोई लाइट कलर रेनकोट चुन सकते हैं। वहीं रेनकोट खरीदते समय ट्रासपेरेंट रेनकोट लेना भी एक अच्छा ऑप्शन होता है।

इसे पहन कर आप बारिश से भी बच सकते हैं और आपके अंदर पहने हुए कपड़े भी आसानी से दिख सकते हैं। इस तरह से आपका लुक खराब नहीं होगा और आप अच्‍छा ड्रेसअप मेंटेन करेंगे।

यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें