गुना। सरकारी अफसरों के कामकाज से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं। सरकारी दफ्तर मेंफ्कक द में लेटलतीफी के चलते लोगों की समस्या और बढ़ जाती है। इस पर भी अगर काम न हो तो कई बार तो लोग सरकारी कर्मचारियों से बहस तक कर लेते हैं।
लेकिन मप्र के गुना जिले के एक व्यक्ति ने सरकारी कामकाज की प्रणाली से तंग ऐसा काम किया है। जो बेहद ही चौंकाने वाला है। इसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला चंदेरी तहसील का है। यहां पर नगर पालिका के ऑफिस में एक व्यक्ति पीएम आवास और जमीन के लिए पट्टे की मांग करने अधिकारियों से मिलने आया था। व्यक्ति ने अपनी समस्या नगर पालिका के कर्मचारियों को बताई भी थी।
लेकिन जब उसे आश्वासन नहीं मिला तो उसने अपने जब में रखा गोहरा निकाला और नगर पालिका के दफ्तर में छोड़ दिया । गोहरा देखकर कर्मचारियों की सांसे फूल गई । दफ्तर में चोरो तरफ अफरा-तफरी मच गई।
डर गए अधिकारी
जब आदिवासी तोताराम ने देखा कि अधिकारी लोग ज्यादा ही डर रहे हैं। तो उसने गोहरे को पकड़कर वापस अपनी जेब में रख लिया। बता दें कि तोताराम गरीब तबके के व्यक्ति है। वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाकर परेशान हो गए थे। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।
तोताराम ने दी थी चेतावनी
आदिवासी तोताराम ने वीडियो बनाकर अपनी पूरी समस्या लोगों को बताई साथ ही नगर पालिका के अधिकारियों को यह चेतावनी भी दी कि अगर उनका अब काम नहीं किया गया तो वह दफ्तर में सांप छोड़ देंगे। तोताराम ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने वीडियो में कहा कि वह कई महीने से नगर पालिका के चक्कर लगा रहे है केवल इसलिए कि उनके जमीन का पट्टा मिल जाए।
अधिकरी मांगों को लेकर गंभीर नहीं
फिर भी कोई अधिकरी उनकी मांग को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे 12 बच्चे हैं जिनकी देखभाल वह करते हैं ऐसे में मुझे पीएम आवास का लाभ मिलना चाहिए। मैं तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक अपनी समस्या लेकर गया लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई।
ये भी पढ़ें:
Dhanush New Look: तिरुपति बालाजी में सुपरस्टार धनुष ने मुंडवाया सिर, लुक देखकर हर कोई रह गया हैरान
U.S. Independence Day: अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर उत्सव का माहौल, जानें कब मिली आजादी
MP Job News: मध्यप्रदेश भवन विकास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें योग्यता