/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Anant-Radhika-Wedding-Invitation.webp)
Anant-Radhika Wedding Invitation: भारत की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और बड़े बिजनिसमेन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. मुंबई में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी के समारोह में परंपरा और भव्यता देखने को मिलेगी.
दोनों की शादी की तैयारियों के बीच मेहमानों के पास दो तरह के वेडिंग कार्ड पहुंचे हैं. एक ओर वीवीआईपी को निमंत्रण पत्र में चांदी का मंदिर भिजवाया गया है. इस मंदिर के अंदर सोने की 4 मूर्तियां हैं. तो वहीं दूसरे निमंत्रण पत्र में गोल्डन बॉक्स है. इसमें मंदिर को छोटे रूप में बॉक्स के अंदर ही रखा गया है.
अनंत-राधिका की शादी को लेकर मार्च और मई महीने में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हो गया है. जिसके बाद अब 12 जुलाई को शादी, 13 को शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम और 14 जुलाई को रिसेप्शन होना है.
वीवीआईपी मेहमानों के लिए लाल रंग के बॉक्स में छोटा सा चांदी का मंदिर दिखता है. इस मंदिर में गणपति, राधा कृष्णा और देवी दुर्गा की सोने की मूर्तियां विराजित हैं. जैसे ही इनविटेशन बॉक्स खुलता है तो विष्णु मंत्र गूंजने लगता है.
[video width="320" height="520" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/ssstwitter.com_1719557130260.mp4"][/video]
दूसरे वेडिंग इनविटेशन में तीन टाइप की चीज़ें रखी गईं हैं. जिसमें एक किताब की तरह खुलने वाला बॉक्स, एक छोटी फ्रेम और एक क्लॉथ पाउच दिया गया है.
/bansal-news/media/post_attachments/photo/msid-111311960/111311960.jpg)
सबसे पहले एक छोटा से लिफाफे में नीता अंबानी के हाथों से लिखा हुआ लैटर है. जिसके बाद देवियी थीम में अलग-अलग पेज पर विभिन्न रस्मों की जानकारी दी गई है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-06-28-120117.png)
इसके बाद दूसरे बॉक्स में चांदी की फ्रेमिंग के बीच के सोने की राधा-कृष्ण, गणपति, देवी दुर्गा और भगवान राम और सीता की मूर्तियां दी गईं है.
/bansal-news/media/post_attachments/img/article-2024617821015175711000.webp)
तीसरे हिस्से में एक पाउच के अंदर कश्मीर के कलाकारों के हाथ से तैयार किया गया पश्मीना शाॅल दिया गया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Screenshot-2024-06-28-125156.png)
एक अन्य पाउच खोलने पर अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रूमाल है. अंत में ऋग्वेद का श्लोक लिखा गया है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें