IPL 2023: आईपीएल 2023 में प्लेऑफ्स की शुरूआत हो चुकी है। जहां क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ। चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में हुए मुकाबले में एक नई चीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
यह भी पढ़ें… PM Modi In Sydney: पीएम मोदी ने सिडनी में की बड़ी घोषणा, यहां खुलेगा वाणिज्य दूतावास
Can someone explain to me, why this tree logo is appearing when a dot ball is bowled?? pic.twitter.com/KvS7mDPezR
— Aman Das (@AmanDas061197) May 23, 2023
बता दें कि मैच के लाईव प्रसारण के दौरान हर डॉट गेंद पर पेड़ का निशान देखा गया। इसे देखकर फैंस यह जानने को उत्साहित हो चुके है आखिर पेड़ के प्रतीक के पीछे के रहस्य क्या है।
आपको बता दें कि यह बीसीसीआई की पर्यावरण को हरा-भरा करने की ओर एक कदम है। इस कार्यक्रम के तहत, बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के दौरान फेंकी गई प्रत्येक डॉट बॉल के लिए 500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है।
500 Plants Will be Planted For Every Dot Ball Bowled During this Playoffs, Great Initiative @IPL #CSKvsGT pic.twitter.com/qZDQNmT55v
— `ash MSDian (@ashMSDIAN7) May 23, 2023
इससे पहले, मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। वहीं, बताते चलें कि बुधवार, 23 मई को भी एलिमिनेटर मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगे। जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल 26 और 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें… Wrestlers vs WFI Chief: क्या होता है नार्को टेस्ट? जानिए कैसे होता है यह टेस्ट