Travis Head broken Records: ट्रेविस हेड उन चुनिंदे बल्लेबाजों में से एक हैं जिनका बल्ला भारत के खिलाफ हमेशा चलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वनडे वर्ल्डकप 2023 है, जिसमें फाइनल मैच में मजबूत दिख रही भारतीय टीम को ट्रेविस ने खूब परेशान किया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस बार उन्होंने भारत के खिलाफ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
उन्होंने भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ने शनिवार, 7 दिसंबर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 111 गेंदों में ही शतक लगा दी।
डे-नाइट टेस्ट में हेड के तीन रिकॉर्ड
दिलचस्प है कि पिंक बॉल टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में टॉप तीन रिकॉर्ड हेड के ही नाम है। टेस्ट के इस फॉर्मेट में पहले भी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम ही था, जिसमें उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 112 गेंदों में शतक लगाया था। इसके अलावा 2022 में ही ट्रेविस ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 125 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। अब एक बार फिर उन्होंने यह कारनामा भारत के खिलाफ कर दिया है।
हेड ने भारतीय गेंदबाजों को किया परेशान
दूसरे दिन के पहले सत्र में स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए हेड ने भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी परेशान किया और आक्रामक बल्लेबाजी की। हेड ने बुमराह को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों को खूब धोया, खासकर हर्षित राणा को।
हालांकि हेड जब 78 रनों के स्कोर पर थे तो वह आउट होने से दो बार बाल-बाल बचे। सबसे पहला जब रविचंद्रन अश्विन ने बॉल कराया तो हेड ने लॉन्ग स्वीप शॉट लगाया और मोहम्मद सिराज के लिए एक कठिन कैच आया।
सिराज ने कैच पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। वहीं दूसरा मौका हर्षित राणा की गेंद पर था जब हेड ने ऑफ स्टंप के बाहर एक कट शॉट लगाया, जो विकेटकीपर ऋषभ पंत और स्लीप में खड़े रोहित शर्मा के बीच से निकल गया।
ये भी पढ़ें: Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
शतक के बाद फैमिली की ओर किया ईशारा
Travis Head के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह एक बार क्रीज पर जम गए तो भारतीय गेंदबाजों द्वारा उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है और आज यही देखने को मिला। हेड ने शतक लगाने के बाद अपनी न्यू बॉर्न बेबी और अपने वाइफ की ओर प्यार से ईशारा भी किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के 310 के स्कोर पर उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया।
180 रनों पर सिमटी भारतीय टीम
बता दें, इससे पहले भारतीय टीम पहले दिन 180 रनों पर ही सिमट गई थी। जबकि ऑस्ट्रेलियन टीम ने 337 रन ठोक डाले, जिसमें ट्रेविस हेड का 141 गेंदों में 140 रन भी शामिल था।
ये भी पढ़ें: AUS vs SA: मिलर के शतक के बावजूद SA 213 रनों पर ढेर, इन गेंदबाजों के सामने SA के बल्लेबाजों ने टेके घुटने