UP Raksha Bandhan 2023: उत्तरप्रदेश में रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है जहां पर आज 29 अगस्त से 31 अगस्त 12 बजे तक रोडवेज बसों में यात्रा फ्री रहेगी। इसके अलावा निगम परिचालकों को भी बोनस पैसे देने की घोषणा सरकार ने की है।
इस दिन अतिरिक्त फेरे लगाएंगी बस
आपको बताते चलें, इस साल महिलाओं को फ्री बस सेवा देने का आदेश सोमवार को क्षेत्रीय प्रबंधक तक पहुंचा। प्रयागराज परिक्षेत्र में मंगलवार से सात रूट को चयन किया गया है। इस दौरान रक्षाबंधन के दिन इन रूटों पर भीड़ अधिक होने से बसें अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। कुल 148 अतिरिक्त फेरे होंगे। 29 अगस्त की रात 12 बजे से 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं के लिए यात्रा फ्री रहेगी।
बताया जा रहा है बहनों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले चालक परिचालकों को भी प्रोत्साहन के रूप में रुपये मिलेंगे।
ड्राइवर-कंडक्टर को भी दिया तोहफा
आपको बताते चलें, रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को तोहफा देने के अलावा ड्राइवर-कंडक्टर को भी प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। यहां पर जो चालक परिचालक छुट्टी नहीं लेंगे, उन्हें छह दिन उपस्थित होने पर पुरस्कृत किया जाएगा।
1800 किमी की दूरी तय करने वालों को एक मुश्त 1200 रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालक-परिचालक को मानक से अधिक किमी बस चलाने पर 55 पैसा प्रति किमी की दर से भुगतान होगा। वहीं पर 500 रुपये का प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Aaj ka Panchang: आज इस दिशा की यात्रा करने से बचें, पढ़ें आज का पंचांग
CG Election 2023: चुनावी तैयारियां तेज, निर्वाचन आयोग, कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक